फोटो गैलरी

Hindi News कश्मीर मसले से दूर रहें बराक ओबामा

कश्मीर मसले से दूर रहें बराक ओबामा

निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा को वरिष्ठ अमेरिकी राजनीतिक विश्लेषकों ने कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के बीच सीधी मध्यस्थता के बयान से खुद को अलग करने की सलाह देते हुए कहा है कि इस तरह की किसी...

 कश्मीर मसले से दूर रहें बराक ओबामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

निर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा को वरिष्ठ अमेरिकी राजनीतिक विश्लेषकों ने कश्मीर मुद्दे पर भारत-पाकिस्तान के बीच सीधी मध्यस्थता के बयान से खुद को अलग करने की सलाह देते हुए कहा है कि इस तरह की किसी गतिविधि से आग और भड़क सकती है। दो अग्रणी विशेषज्ञों ने आबामा स आग्रह किया है व पाकिस्तान क सैनिक नतृत्व को अफगानिस्तान या भारत मं आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन दन स रोकन क लिए लालच और भय की नीति अपनाएं। ओबामा को भेज पत्र मं लीसा कर्टिस और वाल्टर लोहमैन न कहा है, ‘पाकिस्तान क संबंध मं एक प्रभावी नीति का निर्माण आपक प्रशासन समक्ष तत्काल आन वाली चुनौतियों मं सबस पहली चुनौती होगी।’ लिसा कर्टिस और वाल्टर लोहमान ने कहा है, ओबामा का चुनाव प्रचार क दौरान पाक की लोकतांत्रिक सरकार का समर्थन का वादा सही था। उनको अब पाक क सैनिक नतृत्व को भारत स ध्यान हटा सीमा पर स्थित आतंकियों की ओर मोड़न क लिए राजी करना चाहिए, जो उसकी सुरक्षा क लिए खतरा बन गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें