फोटो गैलरी

Hindi News फरवरी में संसद का एक और संक्षिप्त सत्र

फरवरी में संसद का एक और संक्षिप्त सत्र

अब तय है कि लोकसभा के लिए आम चुनाव की प्रकिया अप्रैल 200में आंरभ होगी। गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने बताया कि सरकार फरवरी माह में एक और सत्र बुलाएगी। उन्होंने यह ऐलान इस आशय के साथ किया कि आंतकवाद निरोधक...

 फरवरी में संसद का एक और संक्षिप्त सत्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अब तय है कि लोकसभा के लिए आम चुनाव की प्रकिया अप्रैल 200में आंरभ होगी। गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने बताया कि सरकार फरवरी माह में एक और सत्र बुलाएगी। उन्होंने यह ऐलान इस आशय के साथ किया कि आंतकवाद निरोधक नए कानून एनआईए में कोई कमियां पाई जांएगी तो उनकी समीक्षा इसमें हो सकेगी। आम चुनावों के पहले नया वित्त वर्ष आंरभ होगा इसलिए अगले वित्त वर्ष के पहले तीन माह के खर्च के लिए लेखानुदान भी पारित करवाएगी। नए वित्त वर्ष आंरभ होते वक्त देश में आम चुनावों की प्रकिया चल रही होगी, इसलिए सरकार पूरा बजट पेश करने की स्थिति में नहीं होगी। फरवरी में एक सप्ताह का सत्र 23 फरवरी को बुलाया जा सकता है। वैसे वह सत्र भी वर्तमान सत्र का ही चौथा चरण माना जाएगा। लेखानुदान पारित करवाने के साथ ही सरकार चौदहवीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश करेगी। फरवरी सत्र में आर्थिक सव्रेक्षण के अलावा तीन माह के लिए रलवे की लेखानुदान मांगों को भी पारित किया जाएगा। संसद का मौजूदा तीसरा चरण यों तो 23 दिसंबर तक चलना है, लेकिन अब सरकार के पास कोई खास काम नहीं बचा, इसलिए वह उसके पहले भी सत्र समाप्ति का फैसला ले सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें