फोटो गैलरी

Hindi News पीएनबी कैशियर से पूछताछ शुरू

पीएनबी कैशियर से पूछताछ शुरू

यायालय से आदेश मिलने के बाद पुलिस ने बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक के आरोपित कैशियर आर के नारायण को रिमांड पर लेकर उससे सघन पूछताछ शुरू कर दी है। न्यायिक हिरासत में बेउर जेल गए कैशियर को पुलिस कड़ी...

 पीएनबी कैशियर से पूछताछ शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

यायालय से आदेश मिलने के बाद पुलिस ने बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक के आरोपित कैशियर आर के नारायण को रिमांड पर लेकर उससे सघन पूछताछ शुरू कर दी है। न्यायिक हिरासत में बेउर जेल गए कैशियर को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच गांधी मैदान थाने लायी। उसके वहां पहुंचते के बाद पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों ने उससे बारी-बारी से पूछताछ शुरू की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के शुरुआती दौर में नारायण अपने को बेकसूर बता रहा है।ड्ढr ड्ढr उसका कहना है कि वह इस मामले में कुछ नहीं जानता है। उसे फंसाया गया है वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि पांच दिनों के भीतर वह सभी राज उगल देगा। उसके बाद असलियत का पता चल जाएगा। पुलिस ने उससे जो सवाल किया है उसमें इस मामले में उसकी क्या भूमिका है। इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। वह इतने दिनों तक कहां था। बहरहाल पुलिस नारायण द्वारा दिए गए उत्तरों का फिलहाल खुलासा करने के मूड में नहीं है। देर रात तक थाने में पूछताछ का दौर चलता रहा। गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक (एक्ाीबिशन रोड ब्रांच) के करंसी चेस्ट से एचडीएफसी बैंक के गायब हुए 7 करोड़ 0 लाख रुपयों के मामले में नारायण पर गांधी मैदान थाने में 8 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज हुई थी। उसके बाद वह गायब हो गया। बिना पुलिस को सूचना दिए उसने सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। उसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मंगलवार को पुलिस के अनुरोध पर कोर्ट ने नारायण को पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर लेने का आदेश निर्गत किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें