फोटो गैलरी

Hindi Newsपापुआ न्यू गिनी में 6.8 तीव्रता का भूकंप

पापुआ न्यू गिनी में 6.8 तीव्रता का भूकंप

प्रशांत द्वीप देश पापुआ न्यू गिनी में सोमवार को 6.8 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया जिसके चलते सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है। इसमें तत्काल किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अमेरिकी...

पापुआ न्यू गिनी में 6.8 तीव्रता का भूकंप
एजेंसीMon, 01 Aug 2011 10:05 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रशांत द्वीप देश पापुआ न्यू गिनी में सोमवार को 6.8 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया जिसके चलते सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है। इसमें तत्काल किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा है कि यह भूकंप राजधानी पोर्ट मोरेसबाय के 706 किलोमीटर उत्तर और वेवाक के 131 किलोमीटर पूर्व में 16 किलोमीटर की गहराई पर केन्द्रित था।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र ने कहा है कि पहले आए भूकंपों के मौजूद आंकड़ों के मुताबिक सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

हालांकि उन्होंने कहा कि इस तरह के भूकंप आने से कभी-कभी स्थानीय सुनामी आ जाती है। यह केन्द्र से 100 किलोमीटर के तटीय क्षेत्र के लिए खतरनाक हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के जियो साइंस ने भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें