फोटो गैलरी

Hindi Newsतेल दामों में वृद्धि का कारण भारतचीन

तेल दामों में वृद्धि का कारण भारत-चीन

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन जैसे देशों से मांग में बढो़तरी की वजह से वैश्विक स्तर पर तेल के दामों में तेजी आ रही है। कारों और छोटे ट्रकों के लिए ईंधन दक्षता...

तेल दामों में वृद्धि का कारण भारत-चीन
एजेंसीSat, 30 Jul 2011 03:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन जैसे देशों से मांग में बढो़तरी की वजह से वैश्विक स्तर पर तेल के दामों में तेजी आ रही है।

कारों और छोटे ट्रकों के लिए ईंधन दक्षता मानक पर अपने भाषण में ओबामा ने कहा कि पिछले कई दशक हमारी अर्थव्यवस्था तेल कीमतों से प्रभावित होती है। भारत और चीन जैसे देशों में तेल की मांग में बढ़ोतरी होने से स्थिति बिगड़ रही है।

उन्होंने कहा तेल की मांग में आपूर्ति के मुकाबले तीव्र बढ़ोतरी हो रही है। इसका मतलब है कि जबतक हम तेल पर निर्भरता के संबंध खुद कुछ नहीं करते तेल के दामों में तेजी जारी रहेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि इसका कोई फौरी समाधान नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें