फोटो गैलरी

Hindi News जमशेदपुर कोर्ट में एक बार फिर पेश नहीं हुए राज

जमशेदपुर कोर्ट में एक बार फिर पेश नहीं हुए राज

छठ पर्व तथा बिहारियों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी से जुड़े एक मामले में जारी गैर जमानती वारंट के सिलसिले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे गुरुवार को एक बार फिर जमशेदपुर अदालत...

 जमशेदपुर कोर्ट में एक बार फिर पेश नहीं हुए राज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

छठ पर्व तथा बिहारियों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी से जुड़े एक मामले में जारी गैर जमानती वारंट के सिलसिले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे गुरुवार को एक बार फिर जमशेदपुर अदालत में पेश नहीं हुए। प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी ए के तिवारी ने गुरुवार को मुंबई के पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया कि वह ठाकरे के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट के बारे में अब तक की गई कार्रवाई से उनकी अदालत को सुनवाई की अगली तिथि सात जनवरी तक अवगत कराएं। इस मामले में गत एक दिसंबर को राज के खिलाफ नए सिरे से गैर जमानती वारंट जारी कर मुंबई पुलिस से उन्हें 18 दिसंबर तक अदालत में पेश करने को कहा गया था। उत्तर भारतीयों के अपमान से जुड़े एक अन्य मामले में यहां की एक दूसरी अदालत ने 16 दिसंबर को भी उनके खिलाफ एक गैर जमानती वारंट जारी किया था। छठ पर्व तथा बिहार के लोगों के बारे में गत 31 जनवरी को राज द्वारा कथित तौर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ यहां दो फरवरी को मुकदमा दायर करने वाले स्थानीय वकील हामिद रजा ने बताया कि अदालत ने अब तक किसी भी तिथि पर अदालत में पेश नहीं हुए राज ठाकरे और वारंट का तामील नहीं कराने वाली मुंबई पुलिस को आखिरी मौका देते हुए गुरुवार को चेतावनी दी कि अगर अगली तिथि पर भी मनसे नेता को पेश नहीं किया गया तो उनके खिलाफ आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 82 के तहत इश्तेहार जारी करने की कार्रवाई हो सकती है। ठाकरे के खिलाफ इसी मामले में गत 30 सितंबर को इसी अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर मुंबई के पुलिस कमिश्नर से उन्हें यहां 17 नवंबर तक पेश करने के आदेश दिए थे। राज ने इस मामले में दक्षिण मुंबई की मझगांव अपर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की एक अदालत से गत 15 नवंबर को 15 दिनों की अंतरित जमानत ले ली थी। इसकी तिथि समाप्त होने के बावजूद वह अदालत में पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ नए सिरे से गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया। गौरतलब है कि यहां की दो अदालतों से बारबार सम्मन और वारंट जारी होने के बावजूद राज ठाकरे अब तक व्यक्ितगत रूप से पेश नहीं हुए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें