फोटो गैलरी

Hindi News20 महीने के निम्न स्तर पर खाद्य मुद्रास्फीति

20 महीने के निम्न स्तर पर खाद्य मुद्रास्फीति

खाद्य मुद्रास्फीति 16 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 20 माह के निम्न स्तर 7.33 प्रतिशत पर आ गयी। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति इससे पूर्व सप्ताह में 7.58 प्रतिशत थी।...

20 महीने के निम्न स्तर पर खाद्य मुद्रास्फीति
एजेंसीThu, 28 Jul 2011 02:18 PM
ऐप पर पढ़ें

खाद्य मुद्रास्फीति 16 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 20 माह के निम्न स्तर 7.33 प्रतिशत पर आ गयी। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति इससे पूर्व सप्ताह में 7.58 प्रतिशत थी। गिरावट का कारण पिछले साल सामान्य सप्ताह के दौरान मुद्रास्फीति का उंचा होना (उच्च बेस इफेक्ट) भी है। उस समय खाद्य मुद्रास्फीति 18.56 प्रतिशत थी।

खाद्य मुद्रास्फीति के लिये नवंबर 2009 से अलग से आंकड़ा जारी किया जा रहा है। उसके बाद से खाद्य मुद्रास्फीति का न्यूनतम आंकड़ा है। पिछले सप्ताह के दौरान दाल की कीमत एक साल पहले की तुलना में 8 प्रतिशत नीचे रही पर अन्य जिन्सों के दाम साल भर पहले की तुलना में उंचे हैं। आंकड़ो के अनुसार  पिछले सप्ताह के दौरान सालाना आधार पर प्याज 22.66 प्रतिशत और फल 13.90 उंचे थे।
 
आलू 10.55 प्रतिशत, दूध 9.96 प्रतिशत और सब्जियां सालाना आधार पर 7.59 प्रतिशत महंगी थीं।
खाद्य एवं गैर खाद्य दोनों प्रकार की प्राथमिक जिन्सों के थोक मूल्य पर आधार पर मुद्रास्फीति 16 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान 10.49 प्रतिशत रही जो इससे पूर्व सप्ताह में 11.13 प्रतिशत थी। थोक मूल्य सूचकांक में प्राथमिक वस्तुओं की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से अधिक है।

हालांकि गैर-खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति पिछले सप्ताह में बढ़कर 16.05 प्रतिशत हो गयी जो इससे पूर्व सप्ताह में 15.50 प्रतिशत थी। आंकड़ो के मुताबिक पिछले सप्ताह के दौरान फाइबर एक साल पहले इसी समय की तुलना में 28 प्रतिशत तिलहन 13.72 प्रतिशत महंगा रहा। खनिज के दाम भी 23.12 प्रतिशत तेज थे। ईंधन और बिजली सूचकांक 12.12 प्रतिशत रहा।

खाद्य मुद्रास्फीति में कमी सरकार और रिजर्व बैंक के लिये थोड़ी राहत की बात हो सकती है। रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिये मार्च 2010 से लेकर अब तक 11 बार नीतिगत दरों में वद्धि कर चुका है। सकल मुद्रास्फीति जून महीने में 9.44 प्रतिशत रही।
 
इस सप्ताह मौद्रिक नीति की तिमाही समीक्षा में रिजर्व बैंक ने मार्च 2012 के अंत तक मुद्रास्फीति का अनुमान 6 प्रतिशत से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें