फोटो गैलरी

Hindi News'ए' प्रमाणपत्र फिल्में भी कर रही हैं अच्छा व्यवसाय

'ए' प्रमाणपत्र फिल्में भी कर रही हैं अच्छा व्यवसाय

बॉलीवुड की 'ए' प्रमाणपत्र वाली फिल्में भी अच्छा व्यवसाय कर रही हैं, जबकि इन्हें केवल वयस्क दर्शक ही देख सकते हैं। 'देल्ही बेली' कुछ अंतरंग दृश्यों और गालियों के इस्तेमाल के चलते थोड़ा अचम्भित जरूर...

'ए' प्रमाणपत्र फिल्में भी कर रही हैं अच्छा व्यवसाय
एजेंसीFri, 22 Jul 2011 05:38 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड की 'ए' प्रमाणपत्र वाली फिल्में भी अच्छा व्यवसाय कर रही हैं, जबकि इन्हें केवल वयस्क दर्शक ही देख सकते हैं।

'देल्ही बेली' कुछ अंतरंग दृश्यों और गालियों के इस्तेमाल के चलते थोड़ा अचम्भित जरूर करती है लेकिन फिर भी इस फिल्म ने अच्छा व्यवसाय किया है। 'हांटेड' और 'मर्डर 2' ने भी बॉक्सऑफिस पर अच्छा व्यवसाय किया है और ये फिल्में बताती हैं कि किस तरह सीमित दर्शक होने के बाद भी अच्छी कमाई की जा सकती है।

निर्देशक राहुल ढोलकिया ने कहा, ''ए' प्रमाणपत्र वाली फिल्मों के सफल होने की वजह यह है कि लोग विषयों के साथ काफी प्रयोग कर रहे हैं। अब वे दिन गए जब खुशहाल परिवार और राम-राज्य जैसे विषयों के इर्द-गिर्द ही फिल्में बनती थीं। पारिवारिक फिल्मों से बाहर निकलने के लिए बॉलीवुड विषयों, भाषा और किरदारों के साथ प्रयोग कर रहा है।''

ढोलकिया को 'परजानिया' (2005) और 'लम्हा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीर' (2010) जैसी फिल्मों के निर्माण के लिए जाना जाता है। इन दोनों ही फिल्मों को 'ए' प्रमाणपत्र मिला था। अब ढोलकिया एक नई फिल्म 'कानून' की कहानी लिख रहे हैं। इसमें साल 2007 की पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम घटना से संदर्भ लिए गए हैं।

वह मानते हैं कि दर्शक हमेशा मजबूत और साहसिक विषयों को स्वीकार करने के लिए तैयार रहते हैं लेकिन निर्माता और निर्देशक ऐसे विषयों पर फिल्में बनाने से बचते हैं। उन्होंने कहा, ''हमने हमेशा ऐसा देखा है लेकिन वास्तविकता यह है कि हमारे सिनेमा में ऐसी अलग तरह की कहानियां बहुत कम हैं। महेश भट्ट की 'सारांश' (1984) एकदम अलग फिल्म थी और इसे दर्शकों ने काफी सराहा था।''

ढोलकिया ने कहा कि 1974 में आई रवि टंडन की 'निर्माण' इसका एक और उदाहरण है। यह वास्तविक विषय पर बनी मजबूत फिल्म थी। वैसे इस फिल्म ने औसत व्यवसाय ही किया था लेकिन अब फिर इस तरह की कहानियों पर विचार किया जा रहा है। बीते कुछ वर्षो में स्थितियां बदली हैं और अब फिल्मकार अलग तरह के साहसिक विषयों को उठाने लगे हैं। 'ए' प्रमाणपत्र फिल्में भी अच्छा व्यवसाय कर रही हैं।

आमिर खान के निर्माण में बनी 'ए' प्रमाण पत्र वाली 'देल्ही बेली' ने बॉक्सऑफिस पर दो दिन में ही 15.36 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर लिया था। दूसरी ओर मोहित सूरी की 'मर्डर 2' ने पहले सप्ताह में 34.9 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें