फोटो गैलरी

Hindi News ट्रांसफर-पोस्टिंग की फाइल बैकडेट से लौटायी राय

ट्रांसफर-पोस्टिंग की फाइल बैकडेट से लौटायी राय

इंजीनियरों की ट्रांसफर- पोस्टिंग की जिस फाइल को पूर्व मंत्री हरिनारायण राय महीनों से दबाये बैठे थे, उसे बैकडेट से निकाल दिया। मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी के बाद राय ने विभाग को फाइल लौटा दी। जानकारी के...

 ट्रांसफर-पोस्टिंग की फाइल बैकडेट से लौटायी राय
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इंजीनियरों की ट्रांसफर- पोस्टिंग की जिस फाइल को पूर्व मंत्री हरिनारायण राय महीनों से दबाये बैठे थे, उसे बैकडेट से निकाल दिया। मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी के बाद राय ने विभाग को फाइल लौटा दी। जानकारी के मुताबिक बैकडेट से फाइल का निष्पादन कर दिया। चहेते इंजीनियरों को मनचाही जगह पर पोस्टिंग किये जाने की खबर है। फाइल लौटने की खबर इंजीनियरिंग महकमे में भी फैल गयी। इंजीनियर नाम- जगह का पता लगाने में लगे रहे। बात सीएम तक पहुंची है। सीएम ने आला अफसरों से इस बार में जानकारी भी ली। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राय की इस तिकड़म पर मुहर नहीं लगने वाली है। जानकारी मिली है कि ट्रांसफर- पोस्टिंग के मामले में फिर से स्थापना की बैठक कर फाइल नये मंत्री या सीधे सीएम के पास भेजी जायेगी। सूत्रों के मुताबिक जिस फाइल का निष्पादन किया, उसे वह महीनों से लटकाये थे।ड्ढr स्पीकर शीघ्र फैसला दें: झापाड्ढr झापा होरो गुट ने भ्रष्ट मंत्रियों को निष्कासित करने के लिए सीएम को बधाई दी है। कहा कि स्वच्छ प्रशासन लाने की दिशा में यह जरूरी था। पार्टी ने स्पीकर आलमगीर आलम से 10 वीं अनुसूची के अंतर्गत सुरक्षित मामले में जल्द से जल्द फैसला देने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें