फोटो गैलरी

Hindi Newsएशियाई चैम्पियंस ट्राफी के संभावितों में बलजीत नहीं

एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के संभावितों में बलजीत नहीं

दो साल बाद भारतीय हाकी शिविर में वापसी करने वाले गोलकीपर बलजीत सिंह को सितंबर में होने वाली पहली एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के लिए 48 संभावित खिलाड़ियों में नहीं चुना गया है। तीन दिवसीय चयन ट्रायल कल...

एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के संभावितों में बलजीत नहीं
एजेंसीSat, 16 Jul 2011 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

दो साल बाद भारतीय हाकी शिविर में वापसी करने वाले गोलकीपर बलजीत सिंह को सितंबर में होने वाली पहली एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के लिए 48 संभावित खिलाड़ियों में नहीं चुना गया है।

तीन दिवसीय चयन ट्रायल कल यहां साइ सेंटर पर खत्म हुए। बलजीत 2009 में अभ्यास के दौरान आंख में गोल्फ की गेंद से चोट लगने के कारण टीम से बाहर थे। चोट इतनी गंभीर थी कि एक समय तो लगा कि वह पहले की तरह देख नहीं पाएगा लेकिन इलाज और इच्छाशक्ति के दम पर उसने वापसी की। इसके बावजूद वह संभावितों में जगह नहीं बना सका।

हाकी इंडिया के चयनकर्ता कर्नल बलबीर सिंह, बीपी गोविंदा, थोइबा सिंह और एबी सुब्बैया के अलावा सरकारी पर्यवेक्षक दिलीप टिर्की भी ट्रायल में मौजूद थे। एशियाई चैम्पियंस ट्राफी चीन के ओडरेस में तीन से 12 सितंबर तक खेली जाएगी। इसमें ग्वांग्झू एशियाई खेलों में पहले छह स्थान पर रही टीमें भाग लेंगी जिनमें पाकिस्तान, मलेशिया, भारत, दक्षिण कोरिया, जापान और चीन शामिल हैं।
 
कोचिंग शिविर एक जुलाई से शुरू हुआ जो 31 जुलाई तक चलेगा। दूसरे चरण का शिविर यहां आठ अगस्त से 28 अगस्त को चीन रवानगी तक चलेगा जिसमें 18 खिलाड़ी होंगे।
 
भारतीय टीम के संभावित खिलाड़ी-
गोलकीपर: भरत छेत्री, एड्रियन डिसूजा, पीआर श्रीजेश, कमलदीप सिंह
डिफेंडर: रूपिंदर पाल सिंह, संदीप सिंह, विलियम काल्को, वीआर रघुनाथ, हरप्रीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, दिवाकर राम।
मिडफील्डर: सरदार सिंह, गुरबाज सिंह, विक्रम पिल्लै, अर्जुन हलप्पा, विकास शर्मा, विक्रम कांत, भरत चिकारा, दानिश मुज्तबा, प्रबोध टिर्की, विकास पिल्लै, बीरेंद्र लाकड़ा, रवि पाल, इग्नेस टिर्की, मनजीत कुल्लू, कोथाजीत, मनप्रीत सिंह, अजितेश राय।
फारवर्ड: राजपाल सिंह, एसवी सुनील, तुषार खांडेकर, अमर अयम्मा, मनदीप अंतिल, शिवेंद्र सिंह, विकास टोप्पो, श्रवणजीत सिंह, रोशन मिंज, नितिन टी, प्रभदीप सिंह, बनमाली सेस, आकाशदीप सिंह, गुरविंदर सिंह चांदी, प्रधान सोमन्ना, प्रभजोत सिंह, युवराज वाल्मीकि, धरमवीर सिंह, चिंगलिंसाना, रमनदीप सिंह।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें