फोटो गैलरी

Hindi Newsकालका मेल के 167 भाग्यशाली दिल्ली पहुंचे

कालका मेल के 167 भाग्यशाली दिल्ली पहुंचे

हादसे का शिकार हुई कालका मेल में महफू़ज रहे 167 यात्रियों को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी सोमवार सुबह दिल्ली पहुंच गई। दिल्ली पहुंचने पर इन यात्रियों ने भयभीत कर देने वाली दास्तां अपने-अपने तरीके से बयां...

कालका मेल के 167 भाग्यशाली दिल्ली पहुंचे
एजेंसीMon, 11 Jul 2011 01:02 PM
ऐप पर पढ़ें

हादसे का शिकार हुई कालका मेल में महफू़ज रहे 167 यात्रियों को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी सोमवार सुबह दिल्ली पहुंच गई।

दिल्ली पहुंचने पर इन यात्रियों ने भयभीत कर देने वाली दास्तां अपने-अपने तरीके से बयां की। उन्होंने अपने सगे-संबंधियों और पत्रकारों के समक्ष अपने इस भयावह अनुभव को बांटा।

उत्तर प्रदेश के मालवा स्टेशन के करीब रविवार को हुए हादसे में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 150 अन्य घायल हो गए। ये भाग्यशाली यात्री शायद इस यात्रा को कभी भूल न पाएं।

यात्रा में घायल हुए एक यात्री दिलीप ने दिल्ली पहुंचने पर कहा, मैं ऊपर वाले का शुक्रगुजार हूं कि मैं आज जिंदा हूं। अगर मैं आज बात कर रहा हूं तो सिर्फ उसी की वजह से कर रहा हूं।

दिलीप कुछ अन्य यात्रियों बादल, संजय और सुसान के साथ दिल्ली आ रही एक इस ट्रेन के सामान्य श्रेणी के डिब्बे में बैठे हुए थे। बादल नाम के यात्री ने कहा, हादसे के वक्त मैं नहीं समझ पाया कि क्या हुआ है। कुछ मिनट बाद हमें अहसास हो गया कि यह एक बड़ा हादसा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें