फोटो गैलरी

Hindi News राकांपा ने ठप किया ट्रेनों का परिचालन

राकांपा ने ठप किया ट्रेनों का परिचालन

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल युवा संयोजक दिनेश इंसान के नेतृत्व में मांगों को लेकर सोनौली-झौआ के मध्य सिंगलपुर ग्राम के समीप साढ़े छह घंटे तक ट्रेन का चक्का जाम किया। जाम...

 राकांपा ने ठप किया ट्रेनों का परिचालन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल युवा संयोजक दिनेश इंसान के नेतृत्व में मांगों को लेकर सोनौली-झौआ के मध्य सिंगलपुर ग्राम के समीप साढ़े छह घंटे तक ट्रेन का चक्का जाम किया। जाम स्थल पर दंडाधिकारी सीताराम सिंह, उपप्रमुख रविसाह, रलवे यातायात निरीक्षक बीके दास, सीएमआई जेवी पासवान, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके थापा ने प्रदर्शनकारियों को समझाबुझा कर मांगों पर विचार करने तथा प्रदर्शनकारियों पर कानूनी कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन देकर रलगाड़ी का परिचालन कराया।ड्ढr ड्ढr प्रदर्शनकारियों के नेतृत्वकर्ता श्रीइंसान ने कहा कि सिंगनलपुर, झौआ, मीनापुर में समपार पथ का निर्माण करने, 11.30 बजे दिन में कटिहार-बारसोई के लिए पुन: ट्रेन चालू करने, कटिहार-तेलता सवारी ट्रेन को किशनगंज तक परिचालन करने आदि मांगों को लेकर प्रात: 5 बजे से 11.40 बजे तक रल का चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में राकांपा नेता सैयद नजाम राही वसीर अहमद समेत बड़ी संख्या में महिला, पुरुष शामिल थे। विरोध के कारण कार्यक्रम की घोषणा करनी पड़ी मंत्री कोड्ढr मुजफ्फरपुर (हि.प्र.)। नगर विकास एवं आवास मंत्री भोला प्रसाद सिंह को रविवार को पार्टी जिला कार्य समिति की बैठक में अपने ही दल के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में भ्रष्टाचार का मामला उठाया। कार्यकर्ताओं का विरोध इतना था कि मंत्री महोदय को बैठक में ही ‘मिनीस्टर ऑन स्पॉट’ कार्यक्रम की घोषणा करनी पड़ी। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जहां समस्याएं होंगी वहां भाजपा के मंत्री, कार्यकर्ता और विभाग के सार अधिकारी जनता के दरबार में हाजिर होंगे। इस कार्यक्रम में समस्याओं का निदान ‘ऑन स्पॉट’ होगा। उन्होंने जनवरी में इस कार्यक्रम को शुरू किए जाने की घोषणा की। बैठक में पार्टी नेता विष्णुकांत झा ने नगर निगम में भ्रष्टाचार का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि शहर में चारों ओर गंदगी फैली हुई। सड़कों और नालों की स्थिति ठीक नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें