फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत-पाक वार्ता पर अमेरिका ने जताया संतोष

भारत-पाक वार्ता पर अमेरिका ने जताया संतोष

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता पर संतोष जताया है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा कि हम दोनों देशों के बीच बातचीत से संतुष्ट है। बातचीत से...

भारत-पाक वार्ता पर अमेरिका ने जताया संतोष
एजेंसीSat, 25 Jun 2011 10:16 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता पर संतोष जताया है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने कहा कि हम दोनों देशों के बीच बातचीत से संतुष्ट है। बातचीत से नतीजे की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि दोनों देश बातचीत कर रहे हैं। हम दोनों को बातचीत के लिए पहले से प्रोत्साहित करते रहे हैं। भारतीय विदेश सचिव निरूपमा राव और उनके अमेरिकी समकक्ष सलमान बशीर के बीच दो दिवसीय बातचीत शुक्रवार को इस्लामाबाद में सकारात्मक तरीके से संपन्न हुई, जिससे दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच नई दिल्ली में अगले माह बातचीत की राह प्रशस्त हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें