फोटो गैलरी

Hindi News एक नजर

एक नजर

अंतुले पर संसद में हंगामाड्ढr नयी दिल्ली। मुंबई हमलों में शहीद हुए एटीएस प्रमुख हेमंत करकर और उनके साथियों के मार जाने के घटनाक्रम के मामले में मालेगांव के अभियुक्तों का नाम जोड़ने पर विवादों के...

 एक नजर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतुले पर संसद में हंगामाड्ढr नयी दिल्ली। मुंबई हमलों में शहीद हुए एटीएस प्रमुख हेमंत करकर और उनके साथियों के मार जाने के घटनाक्रम के मामले में मालेगांव के अभियुक्तों का नाम जोड़ने पर विवादों के भंवर फंसे केंद्रीय मंत्री ए आर अंतुले के इस्तीफे की मांग और इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांग रहे विपक्ष के हंगामे की वजह से संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ। हंगामे की वजह से दोनों सदनों का विधायी कामकाज सरकार हंगामे में पारित करवाने पड़े। रोमांचक हुआ दूसरा टेस्टड्ढr मोहाली। दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 285 रन की बढ़त हासिल कर ली है। लेकिन उसकी दुविधा इंग्लैंड को फिर बल्लेबाजी के लिए न्योता देने को लेकर होगी। ब्योरा खेल पेज परतमाड़ का उपचुनाव अब 5 जनवरी कोड्ढr रांची (हिब्यू)। तमाड़ विधानसभा उप चुनाव अब पांच जनवरी को होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथि में बदलाव किया है। इस संबंध में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय को सोमवार की शाम फैक्स संदेश मिल गया है। मतगणना आठ जनवरी को होगी।ड्ढr पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 2दिसंबर को मतदान और दो जनवरी को मतगणना होनी थी। निर्वाचन आयोग ने बंगाल के तीन और झारखंड के एक विधानसभा उप चुनाव की तिथि में परिवर्तन किया है। आयोग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि क्षेत्रीय पदाधिकारियों से प्राप्त सूचना के अनुसार विधि व्यवस्था और पारा मिलिट्री फोर्स की प्रतिनियुक्ित नहीं होने के कारण चुनाव की तिथि में परिवर्तन किया गया है। गौरतलब है कि कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को फैक्स संदेश भेजकर चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जतायी है। सुरन्द्रनाथ स्कूल से छात्र लापता, परिान परेशान रांची (सं)। सुरन्द्रनाथ स्कूल के छठी कक्षा का छात्र अरविंद कुमार सोमवार से लापता है। इस संबंध में पिता अनिल कुमार (सीसीएल कर्मी) ने बताया कि सुबह उसे स्कूल बस से स्कूल भेजा गया था। देर रात तक अरविंद के घर नहीं आने पर घर के लोगों ने दोस्तों और अपने परिजनों के बीच काफी खोजबीन की।ड्ढr पिता अनिल कुमार देर रात स्कूल भी पहुंचे। वहां भी खोजबीन की गयी परन्तु कुछ पता नहीं चला। मित्रों का कहना है कि अरविंद स्कूल तो आया था, पर छुट्टी होने के बाद उसे बस में नहीं देखा गया। उक्त छात्र गांधीनगर सीसीएल क्वार्टर नंबर 1बी 88 में अपने माता-पिता के साथ रहता है। पिता सीसीएल में इलेट्रिकल टेक्िनशियन हैं। इधर सुरन्द्रनाथ सेंटेनरी स्कूल की प्राचार्या स्मिता सिन्हा ने बताया कि उक्त छात्र सोमवार को स्कूल आया था। स्कूल मे उसका उपस्थिति दर्ज है, लेकिन छुट्टी के बाद वह बस से गया या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पायी । उसके दोस्तों और बस से साथ आने-ाानेवाले अन्य बच्चों से इसका पता किया जा रहा है। परिजनों द्वारा सदर थाना में अरविंद के लापता होने का मामला दर्ज कराया गया है। छात्र के बार में जानकारी मि पर 0521323 पर संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें