फोटो गैलरी

Hindi News भारत में हथियार भेजने की कोशिश में बांग्लादेशी अधिकारी गिरफ्तार

भारत में हथियार भेजने की कोशिश में बांग्लादेशी अधिकारी गिरफ्तार

बांग्लादेश में एक पूर्व खुफिया अधिकारी को भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को अवैध हथियारों की खेप भेजने ने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अधिकारी का नाम...

 भारत में हथियार भेजने की कोशिश में बांग्लादेशी अधिकारी गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश में एक पूर्व खुफिया अधिकारी को भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को अवैध हथियारों की खेप भेजने ने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अधिकारी का नाम शहाबुद्दीन है। वह बांग्लादेशी वायु सेना के विंग कमांडर के पद पर कार्यरत था। बाद में नेशनल सिक्योरिटी इंटेलीजेंस (एनआईसी) में वरिष्ठ अधिकारी के रूप में उसकी प्रतिनियुक्ति हुई थी। उसकी गिरफ्तारी एनआईसी के एक पूर्व अधिकारी अकबर हुसैन खान के इकबालिया बयान के आधार पर की गई। इस मामले में खान की भूमिका के बारे में फिलहाल पूछताछ की जा रही है। दरअसल, दो अप्रैल, 2004 को चटगांव में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था। इस पर दोनों देशों ने चिंता जताई थी। हालांकि बांग्लादेश की तत्कालीन सरकार ने इस मामले में अपनी किसी भी भूमिका से इंकार किया था। स्थानीय समाचार पत्र ‘द डेली स्टार’ के मुताबिक शहाबुद्दीन को चंटगांव में रखा गया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत की यह लंबे समय से शिकायत रही है कि उसके पूर्वोत्तर हिस्से में आतंकवादी वारदातों को अंजाम देने के लिए बांग्लादेश की जमीन का इस्तेमाल हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें