फोटो गैलरी

Hindi Newsइंग्लैंड ने स्विट्जरलैंड से ड्रा खेला, कीन ने बनाया रिकार्ड

इंग्लैंड ने स्विट्जरलैंड से ड्रा खेला, कीन ने बनाया रिकार्ड

इंग्लैंड को यूरो 2012 क्वालीफाईंग फुटबाल टूर्नामेंट में स्विट्जरलैंड ने ड्रा पर रोका जबकि आयरलैंड के स्ट्राइकर रोबी कीन ने अपना नाम इतिहास पुस्तिका पर दर्ज करा लिया। कीन ब्रिटेन या आयरलैंड के पहले...

इंग्लैंड ने स्विट्जरलैंड से ड्रा खेला, कीन ने बनाया रिकार्ड
एजेंसीSun, 05 Jun 2011 05:33 PM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड को यूरो 2012 क्वालीफाईंग फुटबाल टूर्नामेंट में स्विट्जरलैंड ने ड्रा पर रोका जबकि आयरलैंड के स्ट्राइकर रोबी कीन ने अपना नाम इतिहास पुस्तिका पर दर्ज करा लिया।

कीन ब्रिटेन या आयरलैंड के पहले खिलाड़ी हैं जिसके नाम सीनियर फुटबाल में 50 अंतरराष्ट्रीय गोल दर्ज हो गए हैं। पहले यह रिकार्ड इंग्लैंड के बाबी चार्लटन के नाम था। कीन ने 50वां और 51वां अंतरराष्ट्रीय गोल क्रमश: आठवें और 37वें मिनट में किया। इसकी बदौलत आयरलैंड ने मेसाडोनिया को 2-0 से हराया।

वहीं, वेम्बले में खेले गए मैच में फाबियो कापेलो की इंग्लैंड टीम की जीत की उम्मीदों पर गोलकीपर जो हार्ट की गलतियों ने पानी फेर दिया। स्विट्जरलैंड के लिए दोनों गोल मिडफील्डर ट्रांकिलो बर्नेटा ने किए। इंग्लैंड के लिए फ्रेंक लैंपार्ड और एशले यंग ने गोल दागे।

लिस्बन में पुर्तगाल ने नार्वे को 1-0 से मात दी। यूरो 2004 विजेता यूनान ने ग्रुप एफ में माल्टा को 3-1 से हराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें