फोटो गैलरी

Hindi Newsनाओमी उठाएंगी कैडबरी के खिलाफ कानूनी कदम

नाओमी उठाएंगी कैडबरी के खिलाफ कानूनी कदम

कैडबरी कंपनी के एक विज्ञापन में अपनी तुलना चॉकलेट बार से किए जाने को लेकर सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही हैं। सीएनएन ने खबर दी है कि इस विज्ञापन को वापस लेने...

नाओमी उठाएंगी कैडबरी के खिलाफ कानूनी कदम
एजेंसीThu, 02 Jun 2011 10:50 AM
ऐप पर पढ़ें

कैडबरी कंपनी के एक विज्ञापन में अपनी तुलना चॉकलेट बार से किए जाने को लेकर सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही हैं।

सीएनएन ने खबर दी है कि इस विज्ञापन को वापस लेने से कैडबरी के इनकार करने के बाद 40 वर्षीय सुपरमाडॅल हर उपलब्ध विकल्प पर विचार कर रही हैं। कैंपबेल ने कैडबरी पर अपने नए ब्लिस चॉकलेट बार के प्रचार के लिए प्रचार वाक्य को लेकर नस्लवाद का आरोप लगाया है। इस वाक्य में आपत्तिजकन बात कही गई है।
     
कैटवॉक सुंदरी ने इस विज्ञापन पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया में कहा कि मैं स्तब्ध हूं। चॉकलेट बताया जाना न केवल मेरे लिए बल्कि सभी अश्वेत महिलाओं एवं पुरूषों के लए बिल्कुल झकझोर देने वाली बात है। मुझे इसमें कोई हास्य नजर नहीं आता। यह अपमानजनक एवं दुखदायी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें