फोटो गैलरी

Hindi Newsइक्विटी कोषों से एक अरब डॉलर गया बाहर

इक्विटी कोषों से एक अरब डॉलर गया बाहर

उभरते बाजारों के इक्विटी कोषों से निवेशकों द्वारा निकासी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। यूरो क्षेत्र में ऋण संकट से चिंतित निवेशकों ने बीते सप्ताह उभरते बाजारों के इक्विटी कोषों से एक अरब डालर की निकासी...

इक्विटी कोषों से एक अरब डॉलर गया बाहर
एजेंसीMon, 30 May 2011 05:59 PM
ऐप पर पढ़ें

उभरते बाजारों के इक्विटी कोषों से निवेशकों द्वारा निकासी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। यूरो क्षेत्र में ऋण संकट से चिंतित निवेशकों ने बीते सप्ताह उभरते बाजारों के इक्विटी कोषों से एक अरब डालर की निकासी की।

यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब उभरते बाजारों के इक्विटी कोषों से धन बाहर गया है। निवेशकों ने 18 मई को समाप्त सप्ताह में 1.64 अरब डालर की निकासी की थी। अंतरराष्ट्रीय कोष निगरानी फर्म ईपीएफआर के आंकड़ों के अनुसार, 25 मई को समाप्त सप्ताह में उभरते बाजारों के इक्विटी कोषों से एक अरब डालर की निकासी हुई। इस तरह आज की तारीख तक इस साल अब तक उभरते बाजारों से इक्विटी कोषों से 8.6 अरब डालर निकाले जा चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें