फोटो गैलरी

Hindi Newsअहम ठिकानों की सुरक्षा बढ़ाए पुलिसः गृह मंत्रालय

अहम ठिकानों की सुरक्षा बढ़ाए पुलिसः गृह मंत्रालय

दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में दो बम मिलने से गृह मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि वह अहम ठिकानों की सुरक्षा बढ़ाए। गृह...

अहम ठिकानों की सुरक्षा बढ़ाए पुलिसः गृह मंत्रालय
एजेंसीMon, 30 May 2011 02:55 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में दो बम मिलने से गृह मंत्रालय ने चिंता जाहिर की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है कि वह अहम ठिकानों की सुरक्षा बढ़ाए।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि यह असामाजिक तत्वों द्वारा दहशत फैलाने की साजिश हो सकती है। पिछले हफ्ते ही दिल्ली हाई कोर्ट के पास एक बम फटा था। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। इसके बाद सोमवार को गार्गी कॉलेज के पास बम मिलना चिंताजनक है।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि वह एक देसी बम था, जिसमें पटाखों में इस्तेमाल होने वाले बारूद का इस्तेमाल किया गया था। एक चश्मदीद ने बताया कि बोरियों के बीच एक देसी बम रखा था। जिसके बाद बम स्क्वाइड टीम ने बम को डिफ्यूज कर दिया।

बम मिलने की खबर के बाद दिल्ली समेत पंजाब तथा चंडीगढ़ में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें