फोटो गैलरी

Hindi News नीतीश और शरद से बातचीत हो रही है: येचुरी

नीतीश और शरद से बातचीत हो रही है: येचुरी

माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस और भाजपा का वर्चस्व समाप्त करने तथा समाजवादियों को फिर से एकजुट करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश और जदयू के अध्यक्ष शरद...

 नीतीश और शरद से बातचीत हो रही है: येचुरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस और भाजपा का वर्चस्व समाप्त करने तथा समाजवादियों को फिर से एकजुट करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश और जदयू के अध्यक्ष शरद यादव से बातचीत चल रही है।ड्ढr ड्ढr येचुरी ने कहा कि हम एक व्यापक एजेंडे को दिमाग में रखकर नीतीश कुमार और शरद यादव के साथ बातचीत कर रहे हैं। यह देश के हित में है कि समाजवादी फिर से एकजुट हो और हम साथ काम करें। उन्होंने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव ने भारतीय कम्युनिस्टों और समाजवादियों के बीच पुनध्र्रुवीकरण के प्रयासों में मदद पहुंचाई है और वक्त की मांग है कि बिखरे हुए समाजवादी वामपंथियों को एकजुट किया जाए और एक विशाल राजनीतिक आंदोलन में उन्हें साथ लिया जाए। उन्होंने कहा कि पारंपरिक रुप से वामपंथ की दो धाराएं है। कम्युनिस्ट और समाजवादी। समाजवादी बिखरे हुए हैं। इसलिए समाजवादी वामपंथियों को एकजुट करके वाम विचारधारा मजबूत बनाया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें