फोटो गैलरी

Hindi News बेनजीर हत्या की जांच के लिए आयोग शीघ्र : यूएन

बेनजीर हत्या की जांच के लिए आयोग शीघ्र : यूएन

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा है कि पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच के लिए के लिए जल्दी ही एक स्वतंत्र आयोग का गठन किया जा सकता है। मून के प्रवक्ता ने...

 बेनजीर हत्या की जांच के लिए आयोग शीघ्र : यूएन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा है कि पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच के लिए के लिए जल्दी ही एक स्वतंत्र आयोग का गठन किया जा सकता है। मून के प्रवक्ता ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र इस हत्याकांड की सच्चाई सामने लाने और दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के वास्ते पाकिस्तान की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। बयान के मुताबिक मामले की जांच के लिए जल्दी ही एक स्वतंत्र आयोग का गठन हो सकता है, जिसकी प्रकृति और संभावना के बारे में संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों की पाकिस्तान सरकार से बातचीत हो चुकी है। लेकिन इसे अंतिम रूप देने के लिए अभी और बातचीत होनी है। इससे पहले पाकिस्तान की पूर्व सरकार, ब्रिटिश पुलिस और अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए द्वारा की गई जांचों में बेनजीर की हत्या के लिए अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन (अलकायदा) से संबंधित एक आतंकवादी को दोषी ठहराया गया था। उल्लेखनीय है कि बेनजीर 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में एक चुनावी रैली में हुए आत्मघाती हमले में मारी गई थीं। बाद में उनकी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने फरवरी में आम चुनाव जीता और अब उसकी अगुवाई में देश में गठबंधन सरकार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें