फोटो गैलरी

Hindi Newsस्ट्रॉस की गिरफ्तारी से आईएमएफ बेअसर

स्ट्रॉस की गिरफ्तारी से आईएमएफ बेअसर

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने घोषणा की है कि संस्था के प्रबंध निदेशक डोमिनिक स्ट्रॉस कान की गिरफ्तारी के बाद भी उसका कामकाज यथावत चल रहा है। न्यूयॉर्क सिटी में एक होटल की महिला परिचारिका...

स्ट्रॉस की गिरफ्तारी से आईएमएफ बेअसर
एजेंसीMon, 16 May 2011 12:07 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने घोषणा की है कि संस्था के प्रबंध निदेशक डोमिनिक स्ट्रॉस कान की गिरफ्तारी के बाद भी उसका कामकाज यथावत चल रहा है। न्यूयॉर्क सिटी में एक होटल की महिला परिचारिका द्वारा यौन उत्पीड़न के प्रयास का आरोप लगाए जाने के बाद आईएमएफ प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वाशिंगटन स्थित आईएमएफ में विदेशी मामलों के निदेशक कैरोलिन एटकिंस ने रविवार को एक संक्षिप्त बयान में कहा, ''आईएमएफ के प्रबंध निदेशक स्ट्रॉस कान न्यूयॉर्क सिटी में गिरफ्तार हो गए। स्ट्रॉस कान ने कानूनी सलाह ले रखी है, और इस मामले पर आईएमएफ को कोई टिप्पणी नहीं करनी है। सभी जांच उनके निजी अधिवक्ता और स्थानीय अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।''

आईएमएफ के एक प्रवक्ता विलियम मरे ने रविवार को कहा, ''आईएमएफ के मानक प्रावधानों के अनुसार, वाशिंगटन डीसी में प्रबंध निदेशक की अनुपस्थित में प्रथम उप प्रबंध निदेशक जॉन लिपस्की कार्यवाहक प्रबंध निदेशक हैं।''

मरे ने बयान में कहा है, ''कई यूरोपीय देशों में आईएमएफ के कार्यो की देखरेख करने वाली उप प्रबंध निदेशक नेमत शाफिक, ब्रसेल्स में सोमवार को यूरोग्रुप की बैठक में हिस्सा लेंगी।'' स्ट्रॉस कान नवंबर 2007 में आईएमएफ के 10वें प्रबंध निदेशक बने थे। उन्हें जॉन एफ केनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शनिवार को पेरिस के लिए जाने वाली एयर फ्रांस की एक उड़ान से उतार लिया गया था।

न्यूयॉर्क के पुलिस उपायुक्त पॉल ब्राउन ने कहा कि कान को हिरासत में ले लिया गया और मैनहट्टन के एक पुलिस थाने लाया गया। वहां उनसे पूछताछ की गई और उसके बाद रविवार तड़के 2.15 बजे उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें