फोटो गैलरी

Hindi News400 साल पुराना पेड़

400 साल पुराना पेड़

बहरीन में ट्री ऑफ लाइफ नामक पेड़ की उम्र 400 साल है। इस क्षेत्र में यह ऐसा अकेला पहाड़ है, जो इतने सालों से यहां खड़ा है। इस पेड़ के आसपास का क्षेत्र काफी रेतीला है। स्थानीय लोगों का मानना है कि जहां...

400 साल पुराना पेड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 04 May 2011 12:38 PM
ऐप पर पढ़ें

बहरीन में ट्री ऑफ लाइफ नामक पेड़ की उम्र 400 साल है। इस क्षेत्र में यह ऐसा अकेला पहाड़ है, जो इतने सालों से यहां खड़ा है। इस पेड़ के आसपास का क्षेत्र काफी रेतीला है। स्थानीय लोगों का मानना है कि जहां पर यह पेड़ खड़ा है, उसी स्थान पर दुनिया का प्रथम पुरुष एडम और उसकी पत्नी ईव रहते थे। जबकि कुछ अन्य मानते हैं कि इस पेड़ का आध्यात्मिक महत्त्व है और यह पानी की देवी अंकी की विशेष कृपा से यहां खड़ा है, जबकि वैज्ञानिक मानते हैं कि इस पेड़ की जड़ें इतनी लंबी हैं कि वे भूमिगत पानी तक पहुंच गई हैं और यही कारण है कि पेड़ मरुस्थल में भी टिक सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें