फोटो गैलरी

Hindi Newsबनना है एथिकल हैकर, बनूं कैसे?

बनना है एथिकल हैकर, बनूं कैसे?

मैं एक प्रोफेशनल हैकर बनना चाहता हूं। मैंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन की है। मैं सिक्योरिटी और एथिकल हैकिंग से जुड़े कुछ कोर्स करना चाहता हूं। मुझे संबंधित करियर संभावनाओं के बारे में भी बताएं। मोहम्मद...

बनना है एथिकल हैकर, बनूं कैसे?
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 03 May 2011 11:55 AM
ऐप पर पढ़ें

मैं एक प्रोफेशनल हैकर बनना चाहता हूं। मैंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन की है। मैं सिक्योरिटी और एथिकल हैकिंग से जुड़े कुछ कोर्स करना चाहता हूं। मुझे संबंधित करियर संभावनाओं के बारे में भी बताएं।
मोहम्मद अदनान खान

साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञों की पूरे संसार में काफी मांग है। आज सभी संस्थान, जिनमें बैंक, होटल्स, एयरलाइंस, टेलिकॉम कंपनियां, आईटी कंपनियां, आउट सोर्सिंग यूनिट्स, सरकारी एजेंसियां आदि शामिल हैं, को साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की जरूरत होती है।

एथिकल हैकर के पास प्रोग्रामिंग और नेटवर्किंग स्किल्स के साथ विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम्स की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए। कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर्स की भी उम्दा जानकारी जरूरी है। एथिकल हैकर बनने के लिए जो बेसिक जरूरत है, वह है सर्टिफाइड एथिकल हैकिंग ट्रेनिंग या साइबर सिक्योरिटी कोड।

देश में इससे संबंधित कुछ ही कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें ज्यादा प्रॉडक्ट ओरिएंटेड  कोर्स हैं या जो स्पेशलाइज्ड कोर्स हैं, वे विदेशी संस्थाओं से टाईअप के रूप में हैं। सर्टिफाइड इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी प्रोविजन (सीआईएसएसपी) सर्टिफिकेशन जाना-माना कोर्स है।

एनआईआईटी भी इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी सिस्टम्स में कोर्स ऑफर करता है। इनके अलावा विभिन्न कंपनियां जैसे सिस्को, ग्लोबल ई-सिक्योर, एपिन ऑनलाइन स्पेशलाइज्ड कोर्स कराती हैं। इनमें से किसी भी कोर्स का चयन कर आप इस क्षेत्र मे अपना करियर बना सकते हैं।

अगर अपनी शिक्षा और करियर को लेकर आपके जेहन में भी कोई सवाल है तो लिख भेजें-सलाह, नई दिशाएं, हिन्दुस्तान, 18-20 कस्तूरबा गांधी मार्ग, नयी दिल्ली-110001 या मेल करें- naidishayen@hindustantimes.com

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें