फोटो गैलरी

Hindi News चवेलर्स दुकान मेंलाखों की लूट

चवेलर्स दुकान मेंलाखों की लूट

शहर के पूरब बाजार में मां गायत्री ज्वेलर्स पर सोमवार की रात धावा बोलकर 8-10 सशस्त्र अपराधियों ने करीब 2 लाख रुपये के जेवरात व नगदी लूट लिया। शहर में बढ़ते अपराध की घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने सदर...

 चवेलर्स दुकान मेंलाखों की लूट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के पूरब बाजार में मां गायत्री ज्वेलर्स पर सोमवार की रात धावा बोलकर 8-10 सशस्त्र अपराधियों ने करीब 2 लाख रुपये के जेवरात व नगदी लूट लिया। शहर में बढ़ते अपराध की घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने सदर थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग को लेकर एनएच 107 जाम कर घंटों यातायात बाधित किया तथा टायर जलाकर आक्रोश का भी प्रदर्शन किया। बाद में एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद ने जाम स्थल पहुंचकर आंदोलनकारियों को कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर जाम हटाया।ड्ढr ड्ढr एसपी राजेश कुमार ने कहा कि अपराधियों को चिह्न्ति कर लिया गया है। शीघ्र ही पकड़े जायेंगे। मिली जानकारी के अनुसार करीब 2 बजे 8-10 सशस्त्र अपराधी दुकान के शटर को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया। इसी बीच खट-खट की आवाज सुनकर मकान मालिक श्रवण कुमार जग गया और उन्होंने छत पर जाकर अपराधियों पर ईंट बरसाते हल्ला करने की कोशिश की। इस पर नीचे सड़क पर खड़े अपराधियों ने पिस्तौल लहराते हुए मकान मालिक को भाग जाने को कहते गोली मारने की धमकी दी। डर से मकान मालिक घर में चला गया। इधर अपराधियों ने आराम से दुकान में रखे जेवरात व नगदी लूट कर चलता बना। अपराधियों के जाने के बाद लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना सदर थाना को दी। बाद में पॉलिटेकनिक मैदान से अपराधियों द्वारा फेंके गये जेवरात के खाली पड़े डिब्बे को लाकर-पीड़ित व्यवसायी के दुकान में रख कर चलते बने।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें