फोटो गैलरी

Hindi News बकाया रकम मांगने पर गोलीबारी

बकाया रकम मांगने पर गोलीबारी

गौरीचक थाना अंतर्गत मसाढ़ी गांव में ठेकेदारी को लेकर मुखिया व पंचायत समिति सदस्य ने तांडव मचाया। मुखिया व पंचायत समिति सदस्य व उनके गुर्गों ने सोमवार की देर रात ग्रामीणें के साथ जमकर मारपीट व...

 बकाया रकम मांगने पर गोलीबारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गौरीचक थाना अंतर्गत मसाढ़ी गांव में ठेकेदारी को लेकर मुखिया व पंचायत समिति सदस्य ने तांडव मचाया। मुखिया व पंचायत समिति सदस्य व उनके गुर्गों ने सोमवार की देर रात ग्रामीणें के साथ जमकर मारपीट व गोलीबारी की जिससे उसी गांव के रौशन कुमार (22 वर्ष) व उनके चचेर भाई भोला कुमार (30 वर्ष) जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद गांव में तनाव पैदा हो गया। किसी अनहोनी को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।ड्ढr ड्ढr पीड़ितों के बयान पर थाने में मुखिया बिन्दा सिंह व पंचायत समिति सदस्य बालकिशुन चौधरी समेत आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं बिन्दा फरार है। शेष आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस मंगलवार की देर रात छोपमारी में जुटी रही।ड्ढr ड्ढr पीड़ित भोला कुमार ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य लाल कृष्ण चौधरी ने वर्ष 2007 में ग्राम पंचायत में विकास योजना के अंतर्गत ठेका के नाम पर उससे हजार रुपया लिया था। इसके एवज में उसने एक लिखित कागज भी दिया था। एक वर्ष के बाद भोला को नाला निर्माण का कार्य मिला परंतु गांव के मुखिया विंदा सिंह ने बलपूर्वक कार्य रूकवा दिया। अपनी बकायी रकम मांगे जाने पर मुखिया एवं पंचायत सदस्य कृष्णा सिंह ने योजना के तहत उसे मंदिर के पास बुलवाया जहां पहले से बंदुक आदि लेकर मुखिया व पंचायत समिति के सदस्य के गुंडे मौजूद थे। उन लोगों ने उससे कार्य से हट जाने का दबाव डाला तथा कृष्णा सिंह द्वारा लिखित पेपर की मूल प्रति की मांग की। विरोध करने पर मारपीट करने लगा। बंदूक से फायरिंग करनी शुरू कर दी। भागने के क्रम में दोनों को पैर में गोली लगी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें