फोटो गैलरी

Hindi News एक नजर

एक नजर

तमाड़ में दो तक तैनात हो जायेंगे सुरक्षा बलड्ढr रांची। तमाड़ उप चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर दो हजार से अधिक जवान, एसआइ और एएसआइ स्तर के 112 अधिकारी तैनात किये जायेंगे। इन सभी को दो जनवरी तक...

 एक नजर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तमाड़ में दो तक तैनात हो जायेंगे सुरक्षा बलड्ढr रांची। तमाड़ उप चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर दो हजार से अधिक जवान, एसआइ और एएसआइ स्तर के 112 अधिकारी तैनात किये जायेंगे। इन सभी को दो जनवरी तक अड़की, बुंडू, तमाड़ के विभिन्न बूथों पर तैनात करने का आदेश दिया गया है। इस बीच, कई क्षेत्रों में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती के लिए जवानों का पहुंचना भी शुरू हो गया है। बुंडू में बारुहातू, सारजमडीह, रलाडीह, अमनबुरु, तैमारा में अर्धसैनिक बलों का कैंप लग चुका है। तमाड़ के परासी, सारजमडीह, डुंगदडीह, विजयगिरि, सालगडीह रुगड़ी, नावाडीह आदि एक दर्जन जगहों में और अड़की के प्रखंड मुख्यालय से 18 किमी दूर अंदर कोरवा, वीरबांकी आदि कई जगहों में सीआरपीएफ, बीएसएफ के अर्ध सैनिक बल पहुंच चुके हैं। उधर, अड़की के बूथों की सुरक्षा के लिए बीएसएफ की पांच कंपनियों को खूंटी से रवाना किया गया।ड्ढr चांद और शुक्र आज रात आकाश में मनायेंगे नववर्षड्ढr नयी दिल्ली। साल की विदाई आकाश में एक अद्भुत नजार से होने जा रही है। यह नजारा है चांद और शुक्र ग्रह का मिलन। यह नजारा आकाश के दक्षिण-पश्चिमी भाग में देखने को मिलेगा। सूर्यास्त के बाद कई घंटे तक लोग इसका आनंद ले सकते हैं। मजे की बात है कि आकाश में हो रही आतिशबाजी और शहर में हुई रोशनी के बाद भी यह नजारा मंद नहीं पड़ेगा। यह जरूर है कि अगर आकाश पर छाए बादल मजा किरकिरा कर सकते हैं। इसी समय मंगल और बृहस्पति का भी मिलन होगा पर यह आसानी से नजर नहीं आयेगा।ड्ढr युद्ध का विकल्प खुला रखेंड्ढr कोलकाता। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की वकालत करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत को अपने पड़ोसी के खिलाफ युद्ध समेत सभी विकल्प खुले रखने चाहिए। सिन्हा ने यहां भारत चैम्बर आफ कामर्स के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान कहा कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ काफी कड़ा रुख अख्तियार करना चाहिए। ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें