फोटो गैलरी

Hindi Newsवेस्टइंडीज बोर्ड ने गेल के दावों को खारिज किया

वेस्टइंडीज बोर्ड ने गेल के दावों को खारिज किया

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को क्रिस गेल के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दावा किया था कि उन्हें बिना बिताए टीम से बाहर कर दिया गया। बोर्ड ने कहा कि गेल ने...

वेस्टइंडीज बोर्ड ने गेल के दावों को खारिज किया
एजेंसीTue, 26 Apr 2011 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को क्रिस गेल के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दावा किया था कि उन्हें बिना बिताए टीम से बाहर कर दिया गया।

बोर्ड ने कहा कि गेल ने लुभावने इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में खेलने के लिए खुद को चयन के लिए उपलब्ध होने की बात कही थी। डब्ल्यूआईसीबी के प्रमुख इर्नेस्ट हिलेयर ने कहा कि बोर्ड ने विश्व कप के दौरान चोटिल हुए गेल से संपर्क करने के लिए हरसंभव प्रयास किया था।

गेल को पाकिस्तान के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया और यह बल्लेबाज लगातार कह रहा है कि उसके बोर्ड ने उसे टीम से बाहर रखकर आईपीएल में शामिल होने के अलावा कहीं का नहीं छोड़ा।

वेस्टइंडीज बोर्ड ने हालांकि गेल के दावों को खंडन किया। हिलेयर ने लाइन एंड लेंथ नेटवर्क से कहा कि हम पत्रों और ईमेल जारी करके क्रिस गेल को गलत साबित कर सकते हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें