फोटो गैलरी

Hindi News नव वर्ष पर समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में योगदान आह्वान

नव वर्ष पर समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में योगदान आह्वान

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने तथा एकजुट और...

 नव वर्ष पर समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में योगदान आह्वान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उप राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने तथा एकजुट और समृद्धिशाली राष्ट्र के निर्माण में योगदान की अपील की है। राष्ट्रपति ने शुभकामना संदेश में आने वाले वर्ष को शांति, सद्भाव और खुशियों का वर्ष बनाने का व्रत लेने का संकल्प लेने की अपील करते हुए कहा कि हमें शांति और भाईचारे का संदेश फैलाने का काम करना चाहिए ताकि समाज में मौजूद अलगाववादी और विनाशकारी ताकतों से पेश आ रही चुनौतियों पर मानवता विजय पा सके। उप राष्ट्रपति ने देशवासियों से नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मजबूत, एकजुट, शांतिपूर्ण और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए काम करने का संकल्प लेने की अपील की। अंसारी ने कहा कि नए साल का आगमन नई आशाआें का संचार करता है तथा ये आशाएं संकल्पबद्ध होकर मिलकर काम करते हुए ही पूरी की जा सकती हैं। प्रधानमंत्री ने 200में सभी के लिए बेहतर भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि नया साल पूरी दुनिया के लिए अमन और खुशहाली लाएगा। डा. सिंह ने कहा नए साल की शुरुआत ऐसा अवसर है जब हमें अपने देश के विकास तथा अपने देशवासियों की भलाई के लिए काम करने का पक्का इरादा करना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें