फोटो गैलरी

Hindi News प्रसिद्ध उद्योगों ने औद्योगिक सुरक्षा बल मांगे

प्रसिद्ध उद्योगों ने औद्योगिक सुरक्षा बल मांगे

मुंबई आतंकी हमलों के बाद उद्योगपति रतन टाटा, आेबेराय, मुकेश अंबानी तथा इन्फोसिस कंपनी ने अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सरकार से केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ की टुकड़ियां मुहैया कराए...

 प्रसिद्ध उद्योगों ने औद्योगिक सुरक्षा बल मांगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई आतंकी हमलों के बाद उद्योगपति रतन टाटा, आेबेराय, मुकेश अंबानी तथा इन्फोसिस कंपनी ने अपने प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सरकार से केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ की टुकड़ियां मुहैया कराए जाने की मांग की है। गृह मंत्री पी चिदम्बरम ने बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (संशोधन) विधेयक संसद में पेश किया जा चुका है। चिदम्बरम ने कहा कि संसद सत्र नही ंहोने की वजह से इसे कानून का रुप दिए जाने के लिए इस बारे मे ंअध्यादेश लाने के बारे मे अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस कानून के बन जाने के बाद बल को राष्ट्र्रीय महत्व के स्मारकों, प्रतिष्ठानों, संयुक्त उपक्रमों के अलावा निजी क्षेत्र भी सुरक्षा के लिए भी तैनात किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अनेक निजी संस्थानों ने मुंबई आतंकी हमलों के बाद अपने उपक्रमों की सुरक्षा के लिए सरकार से सीआईएसएफ की तैनाती की मांग की थी। उन्होंने कहा कि निजी सुरक्षा बलों को कानूनन अनेक आधुनिक हथियार रखने की मनाही है। इसीलिए यह संस्थान सरकार से बेहतर सुरक्षा के लिए सीएसआईएफ की तैनाती की मांग कर रहे हैं। इसके लिए यह संस्थान सरकार को पैसा देंगे। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ की तैनाती वाले संयुक्त उपक्रमों की शिनाख्त सरकार तथा सम्बद्ध संस्थान मिल कर करेंगे। गौरतलब है कि मुंबई आतंकी हमलों के बाद सरकार के इस कानून में संशोधन कर संशोधन विधेयक सदन में पेश किया तथा सरकारी संस्थानों के साथ साथ संयुक्त तथा निजी उपक्रमों में भी सीआईएसएफ तैनात किया जा सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें