फोटो गैलरी

Hindi News नये साल में बदला-बदला दिखेगा पटना हाईकोर्ट

नये साल में बदला-बदला दिखेगा पटना हाईकोर्ट

पटना हाईकोर्ट में काफी कुछ बदल जाएगा नए साल में। जस्टिस बारिन घोष जम्मू-कश्मीर के चीफ जस्टिस हो जाएंगे। जस्टिस एसएम महफूज आलम भी रिटायर हो जाएंगे। पांच जनवरी को बड़ा दिन की छुट्टी के बाद जब हाईकोर्ट...

 नये साल में बदला-बदला दिखेगा पटना हाईकोर्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना हाईकोर्ट में काफी कुछ बदल जाएगा नए साल में। जस्टिस बारिन घोष जम्मू-कश्मीर के चीफ जस्टिस हो जाएंगे। जस्टिस एसएम महफूज आलम भी रिटायर हो जाएंगे। पांच जनवरी को बड़ा दिन की छुट्टी के बाद जब हाईकोर्ट खुलेगा तो ये दोनों जज जा चुके होंगे। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति चन्द्रमौली कुमार प्रसाद भी अब कुछ ही दिनों के मेहमान हैं।ड्ढr ड्ढr जनवरी में ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनकर उनके जाने की संभावना है। 27 जनवरी को जस्टिस घनश्याम प्रसाद भी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। मुख्य न्यायाधीश का पद पहले से ही रिक्त है। पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 43 निर्धारित है, लेकिन कार्यरत हैं केवल 22। एक ओर जहां जजों की संख्या घटती जा रही है वहीं मुकदमों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जजों की बहाली का मामला काफी दिनों से सुप्रीम कोर्ट और केन्द्र सरकार के बीच झूल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें