फोटो गैलरी

Hindi Newsडेयरडेविल्स का सामना पुणे वॉरियर्स से

डेयरडेविल्स का सामना पुणे वॉरियर्स से

पहले दो मैच हारने के बाद अंकतालिका में सबसे नीचे पहुंचे दिल्ली डेयरडेविल्स को रविवार को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे पुणे वॉरियर्स को हराने के लिए खासी मेहनत करनी होगी। वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई...

डेयरडेविल्स का सामना पुणे वॉरियर्स से
एजेंसीSat, 16 Apr 2011 02:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पहले दो मैच हारने के बाद अंकतालिका में सबसे नीचे पहुंचे दिल्ली डेयरडेविल्स को रविवार को आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे पुणे वॉरियर्स को हराने के लिए खासी मेहनत करनी होगी। वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली डेयरडेविल्स को पहले मैच में मुंबई इंडियंस और दूसरे में राजस्थान रॉयल्स ने हराया।
    
पहले दो मैच में टीम में कोई बदलाव नहीं करने वाली दिल्ली की टीम की परेशानी बल्लेबाजी है। उसके बल्लेबाज कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन इस बार उन्हें इसमें सुधार करना होगा। इसके लिए उसे सहवाग से बड़ी पारी की उम्मीद है जो पहले दो मैच में सिर्फ 23 रन बना सके हैं। डेयरडेविल्स को यदि बड़ा स्कोर बनाना है तो उन्हें ज्यादा समय क्रीज पर रहना होगा।
     
सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा और वेणुगोपाल राव ही कुछ हद तक अच्छा खेल सके। दिल्ली को हालांकि सहवाग के खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है जिसका पुणे के गेंदबाज फायदा उठा सकते हैं। सहवाग के आउट होते ही दिल्ली का बल्लेबाजी क्रम दबाव में आ जाता है।

गेंदबाजी में भी अशोक डिंडा और मोर्नी मोर्कल नई गेंद से प्रभावित नहीं कर सके हैं। ऐसे में 21 बरस के वरूण आरोन को अब अंतिम एकादश में जगह दी जानी जरूरी हो गई है। उन्मुक्त चंद और आरोन फिंच भी बल्लेबाजी में मिले मौकों को भुना नहीं पाए हैं लिहाजा किसी और को मौका देने का समय है।
    
दूसरी ओर पहले दोनों मैच जीतने वाले पुणे वॉरियर्स टूर्नामेंट में अभी तक एकमात्र अजेय टीम है। उसके गेंदबाजों ने किंग्स इलेवन पंजाब और कोच्चि टस्कर्स केरल को 150 रन के भीतर समेटा। अल्फोंसो थॉमस और श्रीकांत वाघ को पहले मैच में विकेट मिले तो दक्षिण अफ्रीका के वेन परनेल दूसरे मैच में प्रभावी रहे।
    
कप्तान युवराज सिंह समेत तमाम गेंदबाजों को हालांकि इसका बखूबी इल्म है कि यदि सहवाग और वॉर्नर का बल्ला चला तो कोई आक्रमण उनके सामने टिक नहीं सकता लिहाजा इन दोनों को जल्दी आउट करना जरूरी है।
     
बल्लेबाजी में ग्रेम स्मिथ पिछले मैच में घायल हो गए थे लिहाजा यह देखना होगा कि वह रविवार को खेल पाते हैं या नहीं। रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह शानदार फॉर्म में है ही लेकिन कोच्चि के खिलाफ मोहनिश मिश्रा के रूप में उन्हें एक छिपा रूस्तम मिला जिसने 21 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए थे।

टीमें :
पुणे वॉरियर्स
: युवराज सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, मुरली कार्तिक, अभिषेक झुनझुनवाला, भुवनेश्वर कुमार, धीरज जाधव, एकलव्य द्विवेदी, गणेश गायकवाड़, हरप्रीत सिंह भाटिया, हर्षद खादीवाले, कामरान खान, मिथुन मन्हास, मोहनिश मिश्रा, राहुल शर्मा, सचिन राणा, श्रीकांत वाघ, श्रीकांत मुंडे, इम्तियाज अहमद, ग्रेम स्मिथ, जेस्सी राइडर, वेन परनेल, अल्फोंसो थॉमस, टिम पेन, कॉलम फग्युर्सन, मिशेल मार्श, जेरोम टेलर।

दिल्ली डेयरडेविल्स : वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), इरफान पठान, नमन ओझा, अजीत अगरकर, अशोक डिंडा, उमेश यादव, वेणुगोपाल राव, आविष्कार साल्वी, प्रशांत नाईक, राजेश पवार, रॉबिन बिष्ट, एस श्रीराम, तेजस्वी यादव, उन्मुक्त चंद, वरूण आरोन, विकास मिश्रा, विवेक यादव, योगेश नागर, शाहबाज नदीम, डेविड वॉर्नर, जेम्स होप्स, मोर्नी मोर्कल, आरोन फिंच, मैथ्यू वाडे, रोल्फ वान डेर मर्वे, एंड्रयू मैकडोनाल्ड, ट्रेविस बर्ट, कोलिन इंगराम, रॉबर्ट फ्रायलिक।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें