फोटो गैलरी

Hindi Newsपानी में ढूंढो जीवनसाथी

पानी में ढूंढो जीवनसाथी

परंपराएं अपने आप में बहुत रोचक होती हैं। तुमने कई परंपराओं को बारे में पढ़ा या सुना होगा, पर शायद इस परंपरा के बारे में नहीं। इस परंपरा को मलेशिया में हर साल चाइनीज वैलेंटाइन डे के दिन मनाया जाता है।...

पानी में ढूंढो जीवनसाथी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 13 Apr 2011 11:45 AM
ऐप पर पढ़ें

परंपराएं अपने आप में बहुत रोचक होती हैं। तुमने कई परंपराओं को बारे में पढ़ा या सुना होगा, पर शायद इस परंपरा के बारे में नहीं। इस परंपरा को मलेशिया में हर साल चाइनीज वैलेंटाइन डे के दिन मनाया जाता है। मलेशिया के पेनांग से शुरू हुई यह परंपरा अपने आप में अनोखी है। अविवाहित लड़कियां नदी, तालाब या समुद्र में संतरे या केले को इस आशा से फेंकती हैं कि इससे उन्हें उनका जीवनसाथी मिल जाएगा। अब यहां सवाल उठता है कि कैसे?

दरअसल, लड़कियां इन फलों पर अपना नाम, पता और भावी जीवनसाथी के लिए एक संदेश लिखकर पानी में फेंकती हैं और दूसरी ओर लड़के जाल लेकर अपने जीवनसाथी की तलाश में तैयार रहते हैं। हैं ना अनोखा तरीका, जीवनसाथी ढूंढ़ने का!

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें