फोटो गैलरी

Hindi Newsजीत की राह पर लौटने उतरेगी किंग्स इलेवन पंजाब

जीत की राह पर लौटने उतरेगी किंग्स इलेवन पंजाब

पहले मैच में शिकस्त के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में जब फॉर्म में चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना करेगी तो उसे अपने पहले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए बेहतर प्रदर्शन करना...

जीत की राह पर लौटने उतरेगी किंग्स इलेवन पंजाब
एजेंसीTue, 12 Apr 2011 02:57 PM
ऐप पर पढ़ें

पहले मैच में शिकस्त के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में जब फॉर्म में चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना करेगी तो उसे अपने पहले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मुंबई में अपने पिछले मैच में आईपीएल में पदार्पण कर रही पुणे वॉरियर्स के हाथों सात विकेट की शिकस्त के बाद एडम गिलक्रिस्ट की अगुआई वाली किंग्स इलेवन पंजाब का मनोबल गिरा है और उसे अगर टूर्नामेंट में वापसी करनी है तो चेन्नई की मजबूत टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। गिलक्रिस्ट ने पुणे वॉरियर्स के हाथों शिकस्त को हर विभाग में खराब प्रदर्शन करार दिया था और कहा था कि टीम को लय मे आने में थोड़ा समय लगेगा। पंजाब की टीम को उम्मीद होगी कि उसका 39 वर्षीय कप्तान टीम को वापसी दिलाने में सफल रहेगा जैसा कि उसने 2009 में दक्षिण अफ्रीका में डेक्कन चार्जर्स के लिए किया था और टीम को खिताब दिलाया था। आईपीएल के पहले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद किंग्स इलेवन की टीम युवराज सिंह, कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद दूसरे और तीसरे सत्र में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और अब टीम की नजरें नए खिलाड़ियों के बाद बेहतर प्रदर्शन पर टिकी है। पंजाब की टीम को बुधवार को अपने घरेलू दर्शकों की मौजूदगी में खेलना है जिससे उसका मनोबल बढ़ा होगा। पुणे के खिलाफ किंग्स इलेवन ने 9 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे और फिर पूरी टीम 112 रन पर सिमट गई और अगर टीम को चेन्नई के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना है तो गिलक्रिस्ट, शॉन मार्श, पॉल वॉलथैटी, दिनेश कार्तिक, अभिषेक नायर और सनी सिंह को बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टीम को इसके अलावा रेयान मैकलारेन से भी काफी उम्मीदें होंगी जिन्होंने पुणे के खिलाफ नाबाद 51 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। गेंदबाजी में टीम का दारोमदार लेग स्पिनर पीयूष चावला के अलावा मध्य तेज गेंदबाजों प्रवीण कुमार और नाथन रिमिंगटन पर होगा। टीम को इसके अलावा अपने क्षेत्ररक्षण में भी सुधार करना होगा क्योंकि उसने पिछले मैच में कुछ आसान कैच टपकाए थे। दूसरी तरफ भारत की विश्व विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने करीबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर सकारात्मक शुरूआत की और अब टीम को किंग्स इलेवन के खिलाफ भी ठोस प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार धोनी और सुरेश रैना के अलावा युवा अनिरुद्ध श्रीकांत पर भी होगा जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 64 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा मुरली विजय, दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी मजबूत नजर आती है। मोर्कल, स्पिनर आर अश्विन, स्टायरिस, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी और श्रीलंका के सूरज रणदीव की मौजूदगी में टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है और टीम को उम्मीद होगी कि मोर्कल और साउथी की जोड़ी मोहाली के उछाले भरे विकेट का फायदा उठाने में सफल रहेगी। टीमें इस प्रकार हैं: किंग्स इलेवन पंजाब : एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अभिषेक नायर, प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, भार्गव भट्ट, बिपुल शर्मा, लव एब्लिश, मनदीप सिंह, नितिन सैनी, पार डोगरा, पॉल वॉलथैटी, शलभ श्रीवास्तव, सिद्धार्थ चिटनिस, सनी सिंह, विक्रमजीत मलिक, अमित यादव, शान मार्श, डेविड हसी, नाथन रिमिंगटन, रेयान हैरिस और दिमित्री मास्करेंहास में से। चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), श्रीकांत अनिरुद्ध, आर अश्विन, एस बद्रीनाथ, जॉर्ज बैली, डग बोलिंगर, डवेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, बेन हिलफेंहास, माइकल हस्सी, शादाब जकाती, जोगिंदर शर्मा, सूरज रणदीव, नुवान कुलशेखरा, यो महेश, एल्बी मोर्कल, अभिनव मुकुंद, सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा, टिम साउथी, स्कॉट स्टायरिस, सुदीप त्यागी, के वासुदेवदास, गणपति विगनेश और मुरली विजय।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें