फोटो गैलरी

Hindi Newsदिल्ली मेट्रोः पांच नए रूट की अनुमति

दिल्ली मेट्रोः पांच नए रूट की अनुमति

दिल्ली सरकार ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण के तहत पांच नए प्रस्तावित रास्तों को अपनी अनुमति दे दी और अब वह अपने सुझाव मंत्री समूह को स्वीकृति के लिए देगी। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बैठक...

दिल्ली मेट्रोः पांच नए रूट की अनुमति
एजेंसीMon, 11 Apr 2011 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली सरकार ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण के तहत पांच नए प्रस्तावित रास्तों को अपनी अनुमति दे दी और अब वह अपने सुझाव मंत्री समूह को स्वीकृति के लिए देगी।

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमने मेट्रो के तीसरे चरण के तहत कुल 108 किलोमीटर लंबे पांच रास्तों को अपनी अनुमति दे दी है। अब इसे मंत्री समूह के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।

ये पांच रुट हैं:-
द्वारका से नजफगढ़।
केंद्रीय सचिवालय से लाल किला।
मुकुंदपुर से राजोरी गार्डेन।
जहांगीरपुरी से बादली।
जनकपुरी (पश्चिम) से कालिंदी कुंज।

दिल्ली मेट्रो का तीसरा चरण वर्ष 2011-12 के बीच प्रस्तावित है और केंद्र सरकार ने इसके लिए 1351 करोड़ रुपए की सहायता दी है। कैबिनेट में सार्वजनिक जमीन पर बनाए गए अवैध धार्मिक ढांचों के लिये एक नीति बनाए जाने पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले कुछ दिनों के अंदर नियम बना दिए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें