फोटो गैलरी

Hindi Newsरंगारंग समारोह के साथ शुरू हुआ फटाफट क्रिकेट

रंगारंग समारोह के साथ शुरू हुआ फटाफट क्रिकेट

चौथा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुक्रवार को यहां रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुआ। इसके साथ ही 10 टीम के कप्तानों ने ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ पर हस्ताक्षर किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल...

रंगारंग समारोह के साथ शुरू हुआ फटाफट क्रिकेट
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 08 Apr 2011 09:29 PM
ऐप पर पढ़ें

चौथा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुक्रवार को यहां रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुआ। इसके साथ ही 10 टीम के कप्तानों ने ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ पर हस्ताक्षर किया।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने उम्मीद जताई कि इस ट्वेटी-20 टूर्नामेंट से घरेलू खिलाडिम्यों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

आईपीएल-4 के उद्घाटन अवसर पर मनोहर ने कहा, ‘‘पिछले तीन आयोजनों में आईपीलएल ने पूरी दुनिया से बेहतर क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाया। यह घरेलू खिलाडिम्यों के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के उद्देश्य से अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा अवसर है। पिछली बार युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्दा रहा और हमें उम्मीद है कि इस बार नई प्रतिभाएं सामने आएंगी।’’

बीसीसीआई प्रमुख ने 28 साल बाद क्रिकेट का विश्व कप जीतने के लिए भी टीम इंडिया को बधाई और कहा, ‘‘मैं इस अवसर पर सभी कर्मचारियों के प्रयास और प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं, जिनकी प्रार्थना इस बड़ी उपलब्धि के पीछे थी। हमने इसके लिए लम्बा इंतजार किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब हमारे पास विश्व कप के विजेताओं की दो पीढ़ी है, जो असाधारण है।’’

इस बार आईपीएल में दो नई टीम  कोच्चि तुस्कर्स और पुणे वैरियर्स भी है। मनोहर ने कहा, ‘‘मैं दो नई टीम- कोच्चि तुस्कर्स और पुणे वैरियर्स का स्वागत करता हूं। हम टूर्नामेंट में सफलता के लिए उन्हें शुभकामना देते हैं। मैं सभी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रखता हूं।’’

रंगारंग उद्घाटन में शाहरुख खान, श्रेया सरन, कुणाल गंजावाला और सुनिधि चौहान ने शानदार कार्यक्रम पेश किए। हजारों दर्शकों ने इस समारोह का लुत्फ उठाया।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें