फोटो गैलरी

Hindi News लश्कर संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर कुरैशी चुप

लश्कर संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर कुरैशी चुप

पाकिस्तान ने एक मीडिया रिपोर्ट की पुष्टि करने अथवा खंडन करने से इनकार कर दिया है जिसमें कहा गया है कि लश्कर-ए-तैयबा के दो गिरफ्तार कमांडरों ने मुंबई हमलों में अपने संगठन के शामिल होने की बात कबूल कर...

 लश्कर संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर कुरैशी चुप
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान ने एक मीडिया रिपोर्ट की पुष्टि करने अथवा खंडन करने से इनकार कर दिया है जिसमें कहा गया है कि लश्कर-ए-तैयबा के दो गिरफ्तार कमांडरों ने मुंबई हमलों में अपने संगठन के शामिल होने की बात कबूल कर ली है। पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ रिपोर्ट के बार में कहा, ‘मैं इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा, क्योंकि ऐसा करने से जांच प्रभावित होती।’ कुरैशी न बताया, ‘जांच कार्य प्रगति पर है और हम अपन निष्कर्षो का विषण कर रह हैं।’ वॉल स्ट्रीट जर्नल’ क मुताबिक पकड़े गए आतंकियों ने कबूल किया पाक अधिकृत कश्मीर क एक इलाक मं 10 बंदूकधारियों को प्रशिक्षण दिया गया। व नौका क जरिए कराची स मुंबई पहुंच। फर्ाी आरोप गढ़ रहा अमेरिका: लश्कर। नई दिल्ली। लश्कर तैयबा न इस खबर का आधारहीन बताया है जिसमं कहा गया था कि लश्कर सदस्यों न मुंबई क आतंकवादी हमलों की साजिश मं शामिल हान की बात स्वीकार कर ली है। लश्कर प्रवक्ता अब्दुल्ला गजनवी न कहा कि अमरिका लश्कर क खिलाफ झूठ सबूत गढ़न मं लगा है। उधर नई दिल्ली में केंद्र सरकार ने कहा है कि मुबंई पर हुए आतंकवादी हमलों में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होने के ऐसे अकाट्य सबूत पाकिस्तान को दिए जा चुके हैं, जिन्हें वह झुठला नहीं सकता। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने गुरुवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुंबई हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ होने के ठोस सबूत सिर्फ हमारे ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के पास भी हैं जिन्हें पाकिस्तान को दिया जा चुका है और वह इसे हरगिज झुठला नहीं सकता।’ सिब्बल ने कहा कि मुंबई पर हमला करने वाले लश्कर के आतंकवादियों और पकिस्तान में बैठे उनके सरगनाओं क ेबीच फोन पर हुई बातचीत से इस बात का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक इसे जड़ से उखाड़ कर नहीं फेंक दिया जाता। यह एक दिन का मामला नहीं है आने वाले समय में हम इसे समूल से नष्ट कर देंगे।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें