फोटो गैलरी

Hindi Newsसचिन से प्रेरणा ली थी युवराज ने

सचिन से प्रेरणा ली थी युवराज ने

सचिन तेंदुलकर के लिए विश्वकप जीतने की बात कहने वाले युवराज सिंह खराब फॉर्म और फिटनेस समस्याओं के बाद यदि शानदार वापसी करने में कामयाब रहे हैं तो उसका श्रेय भी इस चैम्पियन बल्लेबाज को ही जाता है। ...

सचिन से प्रेरणा ली थी युवराज ने
एजेंसीThu, 07 Apr 2011 02:26 PM
ऐप पर पढ़ें

सचिन तेंदुलकर के लिए विश्वकप जीतने की बात कहने वाले युवराज सिंह खराब फॉर्म और फिटनेस समस्याओं के बाद यदि शानदार वापसी करने में कामयाब रहे हैं तो उसका श्रेय भी इस चैम्पियन बल्लेबाज को ही जाता है। पिछले साल फॉर्म और फिटनेस समस्याओं के कारण आलोचना झेलने वाले युवराज ने विश्वकप में चार मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट पुरस्कार जीतकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। इस बदलाव के राज के बारे में पूछने पर उनकी मां शबनम सिंह ने बताया कि इसके पीछे उनके गुरूओं का आशीर्वाद और सचिन से मिली प्रेरणा है। शबनम ने कहा कि युवराज ने वापसी की है तो अपने गुरूओं के आशीर्वाद और सचिन की वजह से। लगातार आलोचना से वह इतना परेशान हो गया था कि उसकी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करे। उसने सचिन से प्रेरणा ली जो अपने करियर में खराब दौर से गुजरकर शानदार वापसी करते हुए शीर्ष पर पहुंचे। उसी की बदौलत आज युवराज ने जबर्दस्त वापसी की। उन्होंने कहा कि जिस तरह सचिन अपने बल्ले से जवाब देने में विश्वास रखते हैं, वही फलसफा युवराज का है। शबनम ने कहा कि विश्वकप के दौरान युवराज पर काफी दबाव था और वह रातों को चैन से सो नहीं पाता था लेकिन फाइनल जीतने के बाद अब वह सुकून महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी की नजरें उसी पर थी। वह कई बार रातों को उठकर बैठ जाता था। उसे उल्टियां भी होने लगी थी। इतने दबाव के बीच अच्छा खेलना बहुत मुश्किल था लेकिन मुझे गर्व है कि उसने ऐसा कर दिखाया। यह पूछने पर कि विश्वकप जीतने के बाद उसकी पहली प्रतिक्रिया क्या थी, शबनम ने कहा कि उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था और वह खुशी के मारे चीख रहा था। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल जीतने के बाद उसने पूछा था कि अगर हम विश्वकप जीत गए तो क्या होगा। मैंने कहा कि भारत ही जीतेगा तो उसका जवाब था कि मैं खुशी के मारे पागल हो जाउंगा। उसके जज्बात मैदान पर सभी ने देखे। यह पूछने पर कि बतौर खिलाड़ी युवराज के भीतर आए बदलाव को विश्वकप में सभी ने देखा, लेकिन क्या निजी जिंदगी में भी वह बदल गया है, उन्होंने ना में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि युवराज बिल्कुल भी नहीं बदला है। उसे हमेशा से गलत समझा गया लेकिन आज भी वह वही युवराज है, वही गेंद है और वही बल्ला है। उसके भीतर का खिलाड़ी भी वही है लेकिन लोगों को चाहिए कि खराब दौर में भी उसका साथ दें। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक तौर पर भी युवराज का दोहन न हो, इसके लिए अब सेलिब्रिटी लॉकर्स कंपनी की सेवाएं ली जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें