फोटो गैलरी

Hindi Newsअन्ना अड़े, जीओएम से हटने को शरद पवार तैयार

अन्ना अड़े, जीओएम से हटने को शरद पवार तैयार

प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रखने से सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अन्ना की जिद के बीच कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि वह लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार...

अन्ना अड़े, जीओएम से हटने को शरद पवार तैयार
एजेंसीWed, 06 Apr 2011 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी रखने से सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अन्ना की जिद के बीच कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा कि वह लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए बनाए गए मंत्रियों के समूह (जीओएम) से हटने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर मामला सही तरह से निपट जाए जो जीओएम से बाहर होने पर उन्हें खुशी ही होगी।

गौरतलब है कि पवार के जीओएम में होने पर सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए थे। लेकिन केजरीवाल पवार के हटने के प्रस्ताव से ही सिर्फ संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि मसौदा तैयार करने के लिए बनाए जाने वाले समूह में अधिक से अधिक जनभागीदारी होनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें