फोटो गैलरी

Hindi Newsमारुति सुजुकी की बिक्री 28.2 फीसदी बढ़ी

मारुति सुजुकी की बिक्री 28.2 फीसदी बढ़ी

देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की इस वर्ष मार्च में निर्यात समेत कुल बिक्री 121952 इकाई वाहन रही जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 95123 वाहन की तुलना में 28.2 फीसदी अधिक...

मारुति सुजुकी की बिक्री 28.2 फीसदी बढ़ी
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 01 Apr 2011 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की इस वर्ष मार्च में निर्यात समेत कुल बिक्री 121952 इकाई वाहन रही जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 95123 वाहन की तुलना में 28.2 फीसदी अधिक है।

कंपनी ने यहां बताया कि मार्च माह में 11528 वाहनों का निर्यात किया गया। मार्च 2011 में ए टू श्रेणी के वाहनों की बिक्री 43.3 फीसदी बढ़कर 78460 रही जबकि ए थ्री श्रेणी के वाहनों की बिक्री 33.1 फीसदी बढ़कर 13910 वाहन रही। कंपनी के सी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 32.6 फीसदी बढकर 14416 वाहन रही।
 
कंपनी ने वित्त वर्ष 2010.11 के दौरान कुल 1271005 वाहनों की बिक्री की। इस अवधि में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1132739 वाहनों की बिक्री की जो वर्ष 2009-10 के 870790 वाहनों की तुलना में 30.1 फीसदी अधिक है।
 
घरेलू बाजार में वर्ष 2010-11 में कंपनी की बिक्री बढी है और ए टू श्रेणी के वाहनों की बिक्री 27.7 फीसदी बढ़कर 808552 इकाई वाहन रही। ए थ्री श्रेणी के वाहनों की बिक्री 32.2 फीसदी बढ़कर 131272 वाहन रही जबकि सी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 58.5 फीसदी बढ़कर 160626 वाहन तक पहुंच गई

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें