फोटो गैलरी

Hindi Newsशेयर बाजार में तेजी का दौर जारी

शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी

बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला गुरुवार को लगातार आठवें दिन जारी रहा और सेंसेक्स 155 अंक और चढ़कर 19445 अंक पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा मजबूत...

शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी
एजेंसीThu, 31 Mar 2011 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला गुरुवार को लगातार आठवें दिन जारी रहा और सेंसेक्स 155 अंक और चढ़कर 19445 अंक पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा मजबूत वैश्विक रुख के बीच महंगाई में कमी से शेयर बाजार लगातार बढ़ रहा है।

बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 155.04 अंक की बढ़त के साथ 19445.22 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसने 19575.16 अंक के उच्च स्तर तथा 19284.35 अंक के निचले स्तर को भी छुआ। डेरिवेटिव वर्ग में आज निपटान का अंतिम दिन होने की वजह से भी बाजार को मजबूती मिली। इससे पिछले सात सत्रों में सेंसेक्स 1446 अंक चढ़ा था। 15 अप्रैल, 2009 के बाद से यह सेंसेक्स में तेजी का सबसे लंबा सिलसिला है।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 46.10 अंक मजबूत होकर 5833.75 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान इसने 5872 अंक के स्तर को भी छुआ। मार्च में एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजारों में 1.3 अरब डालर का निवेश किया है। जनवरी और फरवरी में उन्होंने 2.2 अरब डालर की बिकवाली की थी। ब्रोकरों ने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति नीचे आने से निवेशकों ने अच्छी लिवाली की। साथ ही कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे भी बेहतर रहने की उम्मीद की जा रही है। इससे भी बाजार को बल मिला।

खाद्य मुद्रास्फीति 19 मार्च को समाप्त सप्ताह में घटकर 9.5 प्रतिशत पर आ गई है। इससे पिछले सप्ताह यह 10.05 फीसदी के स्तर पर थी। आईटी शेयरों ने सेंसेक्स की तेजी में खास योगदान दिया। आईटी वर्ग का सूचकांक 1.92 प्रतिशत बढ़कर 6548.10 अंक पर पहुंच गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें