फोटो गैलरी

Hindi Newsगद्दाफी पर दबाव बनाएं: हिलेरी

गद्दाफी पर दबाव बनाएं: हिलेरी

अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पश्चिमी शक्तियों से लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी पर दबाव बनाने को कहा है। लंदन में लीबिया के मसले पर चल रही अंतरराष्ट्रीय वार्ता में क्लिंटन ने कहा, ''हम...

गद्दाफी पर दबाव बनाएं: हिलेरी
एजेंसीWed, 30 Mar 2011 10:13 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पश्चिमी शक्तियों से लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी पर दबाव बनाने को कहा है।

लंदन में लीबिया के मसले पर चल रही अंतरराष्ट्रीय वार्ता में क्लिंटन ने कहा, ''हम सभी को गद्दाफी पर दबाव बनाने और उन्हें अलग-थलग करने के लिए अन्य माध्यमों का भी सहारा लेना चाहिए।''

उन्होंने कहा, ''इसके लिए राजनीतिक और कूटनीतिक दबाव को एकीकृत किया जा सकता है जिससे कि गद्दाफी को यह संदेश भेजा जा सके कि उन्हें निश्चित तौर पर पद छोड़ना पड़ेगा।''

उन्होंने कहा, ''यहां लंदन में इकट्ठा होने का मुख्य कारण यह है कि लीबियाई लोग अपने भाग्य का फैसला करने में सक्षम नहीं है।'' इस बैठक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा, ''यहां हम सभी एक समान उद्देश्य के लिए इकट्ठा हुए हैं और वह उद्देश्य है जरूरत के समय लीबियाई जनता की सहायता।''

उन्होंने कहा, ''आज मैं विश्वास करता हूं कि लीबिया के लिए एक नई शुरुआत होनी चाहिए। एक ऐसा भविष्य जिसमें लीबिया की जनता हिंसा और शोषण से मुक्त स्वयं अपनी नियति तय करे।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें