फोटो गैलरी

Hindi Newsदक्षिण कोरिया में रेडियोधर्मी आयोडीन

दक्षिण कोरिया में रेडियोधर्मी आयोडीन

दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में भी रेडियोधर्मी आयोडीन की मामूली मात्रा का पता चला है। योनहाप समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार कोरियाई परमाणु सुरक्षा संस्थान (केआईएनएस) को सिओल में 12 जगहों की हवा से...

दक्षिण कोरिया में रेडियोधर्मी आयोडीन
एजेंसीTue, 29 Mar 2011 10:35 AM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में भी रेडियोधर्मी आयोडीन की मामूली मात्रा का पता चला है। योनहाप समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार कोरियाई परमाणु सुरक्षा संस्थान (केआईएनएस) को सिओल में 12 जगहों की हवा से लिए गए नमूनों में रेडियोधर्मी आयोडीन-131 के अंश मिले हैं।

हालांकि केआईएनएस के अनुसार यह बहुत मामूली मात्रा है और इससे स्वास्थ्य या पर्यावरण को किसी भी तरह का खतरा नहीं है।

गौरतलब है कि जापान में आए भूकंप और सुनामी के बाद फुकुशीमा परमाणु संयंत्र के क्षतिग्रस्त हो जाने से संयंत्र के पास समुद्र के पानी में तय मानकों से 1,850 गुना अधिक रेडियोधर्मी आयोडीन की मात्रा पाई गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें