फोटो गैलरी

Hindi News छुट्टी की अर्जी देकर गुरुचाी दिल्ली-पंजाब में कर रहे नौकरी

छुट्टी की अर्जी देकर गुरुचाी दिल्ली-पंजाब में कर रहे नौकरी

पहले चरण की शिक्षक बहाली का एक और सच। बहाली के एकाध महीने बाद ही छुट्टी की अराी देकर गायब हो गए सैकड़ों गुरुाी। समझा जाता है कि ये लोग दिल्ली, पंजाब, मुंबई आदि महानगरों में नौकरी कर रहे हैं। ये सब...

 छुट्टी की अर्जी देकर गुरुचाी दिल्ली-पंजाब में कर रहे नौकरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पहले चरण की शिक्षक बहाली का एक और सच। बहाली के एकाध महीने बाद ही छुट्टी की अराी देकर गायब हो गए सैकड़ों गुरुाी। समझा जाता है कि ये लोग दिल्ली, पंजाब, मुंबई आदि महानगरों में नौकरी कर रहे हैं। ये सब जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक हैं- यानी ग्रामीण क्षेत्रों के हाईस्कूलों में पढ़ाने के लिए बहाल हुए शिक्षक। स्कूल नहीं आने से इससे ग्रामीण क्षेत्र के कई स्कूलों में पठन-पाठन बाधित है। जिले में ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब दो सौ है। इनमें से महिलाएं भी अच्छी खासी हैं। ये सब इस इंतजार में परदेश में नौकरी कर रहे हैं कि इनके लिए नया वेतनमान निर्धारित हो जिससे मोटी पगार पर स्कूलों में पढ़ाने के लिए यहां आ जाएं। दरअसल, इसका खुलासा तब हुआ जब ग्रामीण क्षेत्र के कई हाईस्कूलों के हेडमास्टरों ने विभाग को रिपोर्ट भेजकर इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया कि बहाली के बाद मेडिकल लीव या छुट्टी की अराी देकर गए ये शिक्षक अब तक स्कूल नहीं आए हैं। कुछ सालभर तो कुछ छह महीने तो कुछ तीन महीने से गायब हैं। खानपुर, सनोखर हाट, मथुरापुर, जमीन मुरहन सहित दर्जनों हाईस्कूलों की यह स्थिति है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें