फोटो गैलरी

Hindi Newsपुराने जूतों का गमला

पुराने जूतों का गमला

आपके जूते जरुरत के समय हमेशा आपका साथ देते हैं। माना कि आपके शू कुछ समय बाद खराब और बदबूदार हो जाते हैं, लेकिन क्या उनको बेकार हो जाने पर मिट्टी और कीचड़ में गलने और सड़ने के लिए छोड़ देना चाहिए?...

पुराने जूतों का गमला
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 24 Mar 2011 10:37 AM
ऐप पर पढ़ें

आपके जूते जरुरत के समय हमेशा आपका साथ देते हैं। माना कि आपके शू कुछ समय बाद खराब और बदबूदार हो जाते हैं, लेकिन क्या उनको बेकार हो जाने पर मिट्टी और कीचड़ में गलने और सड़ने के लिए छोड़ देना चाहिए? वास्तव में हमें अपने जूतों को कूड़ा-करकट समझ कर बेकार छोड़ने की बजाय उनका सदुपयोग करना चाहिए। बेकार पड़े जूतों को फ्लावर पॉट की शक्ल दी जा सकती है। इससे बेकार पड़े जूतों का  सदुपयोग होगा और हमारे पर्यावरण को भी फायदा पहुंचेगा।

क्या चाहिए ?

एक जोड़ा टेनिस या चमड़े के जूते
गमले की मिट्टी
एक चाकू
नर्सरी के कुछ छोटे पौधे, जो छोटी जगह में उगाए जा सकें और ज्यादा देखभाल की जरूरत न पड़े।

कैसे बनाएं बेकार जूतों से गमला

यदि जूते के सोल (तलवे) के आसपास छेद नहीं हैं तो सिलाई से थोड़ा ऊपर की ओर ध्यानपूर्वक कुछ छेद करो। छेद सोल और ऊपर के चमड़े के बीच बनाए जाएं, ताकि वहां से फालतू पानी बाहर निकल सके।

जूतों में मिट्टी भर कर एक छोटा सा गड्ढा खोदें, जिसमें एक या दो फूल लगाए जा सकें। प्रत्येक जूते में एक या दो पौधे लगा दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें