फोटो गैलरी

Hindi Newsबजट से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा - भाजपा

बजट से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा - भाजपा

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा राज्य के लिये पेश किये बजट को भारतीय जनता पार्टी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और औद्योगिक विकास को गति देने वाला बताया...

बजट से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा - भाजपा
एजेंसीWed, 23 Mar 2011 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा राज्य के लिये पेश किये बजट को भारतीय जनता पार्टी ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और औद्योगिक विकास को गति देने वाला बताया है।
   
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा सांसद तरूण विजय ने बयान में कहा कि यह बजट गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा पेट न सोये, यह सुनिश्चित करने वाला उत्तराखंड इस देश का पहला राज्य है।

इसके लिये अटल खाद्यान्न योजना की शुरूआत की गयी है, जिसके तहत 295 करोड़ रुपये को प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आईटी के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिये इंटर की परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को लैपटाप भेंट करने वाला भी उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। तरूण ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के लिये बजट में असाधारण प्रावधान किये गये हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें