फोटो गैलरी

Hindi Newsस्वॉट सफलता का रास्ता

स्वॉट सफलता का रास्ता

स्वॉट (SWOT) आत्मविश्लेषण की ऐसी कला है, जिसके जरिए हम अपनी विशेषताओं, खामियों, अपने लिए अवसरों और सफलता के रास्ते में आने वाली चुनौतियों के बारे में जान सकते हैं। यह एक ऐसी व्यवस्था है, जिसकी सहायता...

स्वॉट सफलता का रास्ता
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 23 Mar 2011 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वॉट (SWOT) आत्मविश्लेषण की ऐसी कला है, जिसके जरिए हम अपनी विशेषताओं, खामियों, अपने लिए अवसरों और सफलता के रास्ते में आने वाली चुनौतियों के बारे में जान सकते हैं। यह एक ऐसी व्यवस्था है, जिसकी सहायता से हम व्यक्तिगत विकास कर सकते हैं। एक कागज को चार बराबर हिस्सों में बांट कर उनको एस (स्ट्रेन्थ), डब्ल्यू (वीकनेस), ओ (अपॉर्च्युनिटी) और टी (थ्रेट्स) का नाम दें।

इन प्रश्नों के उत्तर विभाजित चार हिस्सो में लिखें-

एस (स्ट्रेन्थ्स) ताकत

मेरे अन्दर क्या कौशल और क्षमताएं हैं?
मैं किन क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर सकता हूं?
मेरा विलक्षण गुण क्या है?
कौन से व्यक्तिगत गुण, मूल्य मुझे सफलता दिलाएंगे?

डब्ल्यू (वीकनेस) कमजोरी

कौन-कौन से नकारात्मक विश्वास मेरे अन्दर हैं?
मेरी क्षमताओं में किन चीजों की कमी है? 
मुझे कौन से कौशल हासिल करने हैं?
मैं अपने जीवन के कौन से क्षेत्रों में सुधार कर सकता हूं?
अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मुझे अपनी किस व्यक्तिगत कमजोरी को दूर करना है?

ओ (अपॉर्च्युनिटी) अवसर

मेरे लिए कौन से अवसर उपलब्ध हैं?
कौन सी परिस्थितियां मुझे मेरे लक्ष्य तक पहुंचने में सहायता करेंगी?
कौन से लोग मेरी सहायता और सहयोग कर सकते हैं?
मुझे कौन से उपकरण अपना विकास करने के लिए उपलब्ध हैं?
अपने जीवन में परिवर्तन लाने के लिए मैं क्या-क्या कदम उठा रहा हूं?

टी (थ्रेट्स)

मुझे फिलहाल किन बाधाओं का सामना करना है?
कौन से विचार मेरे विकास में बाधक हैं?
कौन से डरों ने मुझे जकड़ा हुआ है?
कौन से लोग मेरी प्रगति में बाधा बन सकते हैं?

इस विश्लेषण से आप अपने विकास के रास्ते में आने वाले उन पक्षों को जान पाएंगे, जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं था। इससे आपके व्यक्तित्व को नए आयाम प्राप्त होंगे।

इसके जरिए अपने गुणों का विश्लेषण करें और अपनी कमजोरियों का समाधान करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें