फोटो गैलरी

Hindi Newsमहिंद्रा सत्यम को आयकर विभाग का नोटिस

महिंद्रा सत्यम को आयकर विभाग का नोटिस

आयकर विभाग ने कर के रूप में 616.53 करोड़ रुपये के भुगतान के लिये महिंद्रा सत्यम को नोटिस दिया है। महिंद्रा सत्यम ने बंबई शेयर बाजार को मंगलवार को दी सूचना में यह बात कही है।    कंपनी ने...

महिंद्रा सत्यम को आयकर विभाग का नोटिस
एजेंसीTue, 22 Mar 2011 07:25 PM
ऐप पर पढ़ें

आयकर विभाग ने कर के रूप में 616.53 करोड़ रुपये के भुगतान के लिये महिंद्रा सत्यम को नोटिस दिया है। महिंद्रा सत्यम ने बंबई शेयर बाजार को मंगलवार को दी सूचना में यह बात कही है।
  
कंपनी ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आयकर कानून, 1961 की धारा 119 के तहत महिंद्रा सत्यम की याचिकाओं को खारिज कर दिया। इन याचिकाओं के जरिये कंपनी ने 2003-04 से 2008-09 आकलन वर्ष के लिये वास्तविक आय के निर्धारण के संबंध में राहत देने का अनुरोध किया था।

महिंद्रा सत्यम ने बयान में कहा कि आयकर विभाग ने 616.53 करोड़ रुपये की आयकर वसूली के लिये नोटिस दिया है। कंपनी ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर आदेश को चुनौती दी है और मामले में आगे की कार्रवाई पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें