फोटो गैलरी

Hindi Newsमिस्रः 77 प्रतिशत चाहते हैं संवैधानिक संशोधन

मिस्रः 77 प्रतिशत चाहते हैं संवैधानिक संशोधन

मिस्र में संवैधानिक संशोधनों के पक्ष में वहां के नागरिकों ने जबर्दस्त मतदान किया है। इससे वहां नये सिरे से संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव संभव हो सकेगा। राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के 30 साल तक सत्ता में...

मिस्रः 77 प्रतिशत चाहते हैं संवैधानिक संशोधन
एजेंसीMon, 21 Mar 2011 10:15 AM
ऐप पर पढ़ें

मिस्र में संवैधानिक संशोधनों के पक्ष में वहां के नागरिकों ने जबर्दस्त मतदान किया है। इससे वहां नये सिरे से संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव संभव हो सकेगा।

राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के 30 साल तक सत्ता में रहने के बाद वहां की सशस्त्र सेना की सर्वोच्च परिषद द्वारा गठित एक समिति ने नौ संवैधानिक सुधार करने का सुझाव दिया था। इसके लिए वहां हुए मतदान में 77.2 प्रतिशत नागरिकों ने अपनी सहमति प्रदान की है। इसके लिए शनिवार को एक करोड़ 80 लाख नागरिकों ने मतदान में भाग लिया।

सुधारों में राष्ट्रपति का कार्यकाल दो बार के लिए चार-चार साल तक सीमित किये जाने तथा विशेष स्थिति में अधिकतम छह महीने के लिए आपातकाल लगाने की बात कही गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें