फोटो गैलरी

Hindi Newsकरमापा कार्यालय ने ईडी को सौंपे डेढ़ लाख डॉलर

करमापा कार्यालय ने ईडी को सौंपे डेढ़ लाख डॉलर

धर्मशाला स्थित 17वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजी के कार्यालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को डेढ़ लाख डॉलर की विदेशी मुद्रा सौंप दी है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी। इसके एक महीने पूर्व...

करमापा कार्यालय ने ईडी को सौंपे डेढ़ लाख डॉलर
एजेंसीSat, 19 Mar 2011 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

धर्मशाला स्थित 17वें करमापा उग्येन त्रिनले दोरजी के कार्यालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को डेढ़ लाख डॉलर की विदेशी मुद्रा सौंप दी है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी। इसके एक महीने पूर्व प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने करमापा के मठ पर छापा मारा था और वहां से बड़ी मात्रा में बेनामी मुद्रा बरामद की थी।

बताया गया है कि ग्यूतो तांत्रिक यूनिवर्सिटी और बौद्ध मठ के अधिकारियों ने ईडी को यह धनराशि गुरुवार को सौंपी। करमापा के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, ''सौंपी गई नकदी के बारे में 2003 में अधिकारियों को जानकारी दे दी गई थी। इस धनराशि को ईडी को गुरुवार को सौंपा जाना हमारी इस प्रक्रिया के सहज स्पष्टीकरण का हिस्सा था कि करमापा का प्रशासनिक कार्यालय पूरी तरह नियम-कानून का पालन करता है।''

प्रवक्ता ने एक लिखित बयान में कहा, ''हम ईडी और अन्य जांच एजेंसियों के साथ लगातार पूरी तरह सहयोग करते रहेंगे।'' करमापा कार्यालय ने हालांकि जमा कराई गई नकदी का खुलासा करने से इनकार कर दिया।

लेकिन चंडीगढ़ स्थित ईडी कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि डेढ़ लाख अमेरिकी डॉलर की नकदी सौंपी गई है। अधिकारी ने कहा, ''मठ के दो लेखाकारों को पूछताछ के लिए तलब किया गया था। उन्होंने अमेरिकी मुद्रा सौंप दी।''

अधिकारी ने कहा कि करमापा के सहयोगी रुबगी चोसांग, जिन्हें शक्ति लामा के नाम से भी जाना जाता है, और दो अन्य तिब्बती, जिन्हें एक अदालत से जमानत मिल चुकी है, सोमवार को ईडी कार्यालय में पेश होंगे।

ज्ञात हो कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने शक्ति लामा और कर्मा थापा व उनकी पत्नी रिनजिन को 16 मार्च को जमानत दे दी थी, ताकि वे जांच से जुड़ सकें और चण्डीगढ़ स्थित ईडी कार्यालय में पेश हो सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें